ABP Cvoter Snap Poll: संसद के विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पास हो गया है. विपक्षी दलों ने भी इस बिल का समर्थन किया है. हालांकि, विपक्ष ने इसे तुरंत लागू करने और इसमें ओबीसी को शामिल करने की मांग की है. इस मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. 


सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या आप लोकसभा-विधानसभा में 33% महिलाओं के आरक्षण वाले बिल का समर्थन करते हैं? 


ये रहे सर्वे के नतीजे


इस सर्वे में शामिल होने वाले लोगों में से 75 प्रतिशत ने कहा कि हम लोकसभा-विधानसभा में 33% महिलाओं के आरक्षण वाले बिल का समर्थन करते हैं. जबकि 14 प्रतिशत ने समर्थन नहीं किया. 11 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने कुछ नहीं कहा.


क्या आप लोकसभा-विधानसभा में 33% महिलाओं के आरक्षण वाले बिल का समर्थन करते हैं?
हां- 75%
नहीं- 14%
कह नहीं सकते- 11% 


महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण


नारी शक्ति वंदन विधेयक 20 सितंबर को लोकसभा में पारित हुआ था और इसके एक दिन बाद राज्यसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी. इस विधेयक के जरिये लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीट (33 प्रतिशत) महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है.


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. इस सर्वे में 5 हजार 403 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें- 


'BJP को महिला शक्ति की बात नहीं करनी चाहिए', आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज