ABP Cvoter Snap Poll: महिला आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज है. ये विधेयक संसद के विशेष सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ पास हो गया है. लोकसभा में बिल के विरोध में केवल 2 वोट पड़े जबकि राज्यसभा में बिल के खिलाफ कोई वोट नहीं पड़ा.
इसी बीच इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि महिला आरक्षण बिल पारित होने का चुनावी फायदा किसको मिलेगा? इस सवाल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे.
ये रहे सर्वे के नतीजे
सर्वे में शामिल लोगों में से 36 प्रतिशत का मानना है कि इस बिल के पारित होने से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को फायदा मिलेगा. जबकि 21 प्रतिशत ने कहा कि इससे विपक्षी गठबंधन इंडिया को फायदा मिलेगा. वहीं 19 प्रतिशत ने कहा कि दोनों को फायदा होगा. 10 प्रतिशत ने कहा किसी को नहीं और 14 प्रतिशत ने कुछ नहीं कहा.
महिला आरक्षण बिल पारित होने का चुनावी फायदा किसको मिलेगा?
NDA- 36%
I.N.D.I.A- 21%
दोनों को- 19%
किसी को नहीं- 10%
कह नहीं सकते- 14%
विपक्षी दलों ने इस बिल पर सरकार का समर्थन किया, लेकिन साथ ही इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है. सरकार ने कहा है कि जनगणना और परिसीमन के बाद महिला आरक्षण लागू हो पाएगा. इसमें लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. इस सर्वे में 5 हजार 403 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-