ABP Cvoter Survey: अगले साल देश के पांच राज्यों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव हैं. साल की शुरुआत में ही इन राज्यों में चुनाव होंगे यही वजह है कि तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कुछ महीने पहले ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. चुनावी माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है और इन पांच राज्यों की जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सर्वे में ये जानने का प्रयास किया गया है कि किस इन चुनावी राज्यों में किस पार्टी को सत्ता मिल सकती है और कौन सत्ता से बेदखल हो सकता है. इसके अलावा सर्वे में इन राज्यों में सीएम के तौर पर लोग किन्हें पसंद करते हैं, इसे भी जानने की कोशिश की गई है.
किस राज्य में किसे कितनी सीटें ?
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.
पंजाब
सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
गोवा
गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल कर सकती है. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है.
मणिपुर
साल 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना सकती है. बीजेपी गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनपीएफ को महज़ 2 से 6 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है. जबकि अन्य के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं.
वोट फिसदी के मामले में कौन आगे
उत्तर प्रदेश
सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
पंजाब
सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस के खाते में 28.8 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8 फीसदी, आम आदमी पार्टी के खाते में 35.1 फीसदी, बीजेपी के खाते में 7.3 फीसदी और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट आने का अनुमान है.
उत्तराखंड
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 6 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है.
मणिपुर
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40 फीसदी वोट आने का अनुमान है. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी, एनपीएफ के खाते में 6 फीसदी और अन्य के खाते में 17 फीसदी वोट शेयर जाने की उम्मीद है.
गोवा
एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 15 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी और अन्य को 24 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री के तौर पर किस राज्य में कौन पहली पसंद
उत्तराखंड
उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर 30 फीसदी लोग हरीश रावत को चाहते हैं, 23 फीसदी लोग मौजूदी सीएम पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, अनिल बलूनी 19 फीसदी, कर्नल कोठियाल 10 फीसदी, सतपाल महाराज 4 फीसदी और 14 फीसदी लोग नए चेहरे के पक्ष में हैं.
उत्तर प्रदेश
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देखना चाहते हैं. सपा के मुखिया अखिलेश यादव को 27 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती को 14 फीसदी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को तीन फीसदी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी को दो फीसदी और अन्य को 12 फीसदी लोग पसंद करते हैं.
पंजाब
मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब में 21.6 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को पसंद किया है. वहीं 17.6 फीसदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, 18.8 फीसदी ने सुखबीर सिंह बादल, 16.1 फीसदी ने भगवंत मान, 15.3 फीसदी ने नवजोत सिद्धू और 10 फीसदी ने अन्य पर भरोसा जताया.
गोवा
गोवा में मुख्यमंत्री के तौर लोगों की पहली पसंद बीजेपी के प्रमोद सावंत ही हैं. सर्वे में 33.2 फीसदी ने उन्हें सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया. उनके बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 13.8 फीसदी, बीजेपी के विश्वजीत राणे को 13.6 फीसदी, एमजीपी के रामकृष्ण धवालिकर 8.8 फीसदी, कांग्रेस के रवि नाइक 4.5 फीसदी, कांग्रेस के दिगम्बर कामत 4.5, कांग्रेस के लुइज़िनो फलेरो 3.7 फीसदी, बीजेपी के अटानासियो (बाबुश) मोनसेराटे 2.7 फीसदी और अन्य को 15.2 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम अपनी पसंद माना.
ABP Cvoter Survey: योगी सरकार के काम से कितना खुश हैं लोग, क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा? जानें