ABP Cvoter Survey 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जमीनी पैठ मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. हालांकि, इसके बाद भी मुख्यमंत्री के तौर पर मौजूदा सीएम जगन मोहन रेड्डी ही जनता की पहली पसंद है. यह बात एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के ताजा सर्वे में सामने आई है. 


गुरुवार (चार अप्रैल, 2024) शाम को चैनल पर प्रसारित किए गए सर्वे के नतीजों से पता चला कि दक्षिण भारत के इस राज्य में सीएम जगह मोहन रेड्डी के काम से 41 फीसदी लोग बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं. इस सवाल पर आंध्र प्रदेश के 28 फीसदी लोगों ने कहा कि वह कम संतुष्ट हैं, जबकि इतने ही फीसदी लोगों का मानना था कि उनके कामकाज से असंतुष्ट हैं. वहीं, तीन फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है.


आंध्र प्रदेश सरकार के काम पर जनता ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


सर्वे के तहत यह भी समझने की कोशिश की गई कि आंध्र प्रदेश सरकार के काम से लोग कितना संतुष्ट हैं? 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वे बहुत अधिक संतुष्ट हैं. 32 फीसदी ने बताया कि वे असंतुष्ट हैं. 31 फीसदी बोले कि वे कम संतुष्ट हैं और पांच फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी अंदाजा नहीं (नहीं पता) है. 


PM के लिए आधे से अधिक आंध्रवासियों में नरेंद्र मोदी ही नंबर-1


एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस ओपीनियन पोल में यह भी पूछा गया कि प्रधानमंत्री के लिए आंध्रवासियों की कौन पसंद है? 57 फीसदी लोगों ने वर्तमान पीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता नरेंद्र मोदी का नाम लिया. 26 फीसदी लोग बोले कि इसके लिए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी उपयुक्त हैं. 16 फीसदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है और दो फीसदी ने कहा कि पीएम के लिए न तो उन्हें नरेंद्र मोदी पसंद हैं और न ही राहुल गांधी. 


PM नरेंद्र मोदी के काम से कितना संतुष्ट हैं आंध्र प्रदेश के लोग?



  • बहुत ज्यादा - 40%

  • कम - 36%

  • असंतुष्ट - 20%

  • पता नहीं - 4%


...तो इस तरह से हुआ आंध्र प्रदेश के मूड से जुड़ा यह सर्वेक्षण 


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एबीपी न्यूज ने आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की जनता का मूड समझना चाहा, जिसके लिए सी-वोटर से सर्वे कराया गया. इस ओपिनियन पोल में दोनों राज्यों के करीब दो हजार 600 लोगों की राय ली गई. 31 मार्च, 2024 तक इस सर्वे को किया गया, जबकि इसमें सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या रायबरेली या अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा?