Lok Sabha Election 2024: यूपी और बिहार में एक ही जाति ने दे डाला बीजेपी को बड़ा झटका, जानिए Exit Poll में क्या आया सामने
एबीपी सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, यूपी में NDA को ठाकुर, ब्राह्मण, वैश्य/बनियों का भरपूर वोट मिला है. वहीं, बिहार में NDA के पक्ष में कुशवाहा, ब्राह्मण, वैश्य, भूमिहार और राजपूत ने जमकर वोट दिया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. इस एग्जिट पोल में NDA के सरकार बनने की संभावना जताई गई है. चुनावी नतीजों से एक दिन पहले एबीपी सीवोटर का एक और सर्वे सामने आया है, जिसमें यूपी-बिहार के जातिगत सर्वे के आंकड़े बताए गए हैं. कई जातियों ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया और बीजेपी के पक्ष में जमकर मतदान किया है.
हालांकि, आपको उस जाति के बारे में बताते हैं, जिसने यूपी और बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, यादव समुदाय ने NDA के बजाए इंडिया गठबंधन के पक्ष में जमकर वोट डाला है.
UP में यादवों ने बिगाड़ा BJP का खेल!
एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में यादव समुदाय के वोटरों ने NDA के पक्ष में 18.04 फीसदी वोट डाला है, जबकि इंडिया गठबंधन के पक्ष में 68.9 प्रतिशत मतदान किया है. इसके अलावा 10.2 फीसदी यादवों ने बीएसपी को वोट दिया और अन्य को 2 प्रतिशत वोट किया है.
जाति | NDA | INDIA | BSP | OTH |
यादव | 18.04% | 68.9% | 10.2% | 2% |
बिहार में भी कर दिया खेला
वहीं, उत्तर प्रदेश से सटे बिहार राज्य की बात करें तो यहां भी यादव ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में जमकर वोट डाला है. जबकि NDA को यहां यादव वोटरों से निराशा हाथ लगी है. एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में यादव वोटरों ने NDA को 31 फीसदी और इंडिया गठबंधन को 62 प्रतिशत मतदान किया है. जबकि, 7 प्रतिशत यादवों ने अन्य को वोट दिया है.
जाति | NDA | INDIA | OTH |
यादव | 31% | 62% | 7% |
बीजेपी को इन जातियों का मिला साथ
एबीपी सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, यूपी में NDA को ठाकुर, ब्राह्मण वैश्य/बनियों का भरपूर वोट मिला है. वहीं, बिहार में NDA के पक्ष में कुशवाहा, ब्राह्मण, वैश्य, भूमिहार और राजपूत ने जमकर वोट दिया है.
(चुनाव खत्म होने के बाद कल वोटों की गिनती होगी. आज के इस एग्जिट पोल में जातियों का मूड बताया गया है. वोटिंग के बाद एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ये सर्वे किया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस पांच फीसदी है.)