ABP Cvoter Survey: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया तैयारी तेज कर चुका है. गठबंधन इंडिया की 19 दिसंबर को हुई मीटिंग में सीट शेयरिंग को आने वाले दिनों में फाइनल करने का फैसला लिया गया. इस बैठक में ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम चेहरे बनाने की पैरवी की. उन्होंने इसको लेकर प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी किया था.


इसके बाद राजनीतिक गलियारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की अटकले लगाई जाने लगी, लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. इस बीच सवाल उठने लगे कि क्या नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार बनते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे पाएंगे? इसको लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है.


लोगों ने क्या कहा?
सर्वे में सवाल किया गया कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार बनते हैं तो क्या नरेंद्र मोदी को टक्कर दे पाएंगे? इस सवाल पर 36 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं 56 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा. इसके अलावा 8 परसेंट लोगों ने कहा कि वो इसको लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते. 


नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार बनते हैं तो मोदी को टक्कर दे पाएंगे?
हां-36%
नहीं-56%
पता नहीं-8%


नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
नीतीश कुमार ने सोमवार (25 दिसंबर) को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर सुझाये जाने से वह नाराज नहीं हैं. 


उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में मुद्दा (एक नेता के नाम का) आया. मैने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है. सब लोग साथ मिलकर चलें, यही हम चाहते हैं. फिर एक और नाम प्रस्तावित किया गया तो मैंने कहा कि यह सबके लिए ठीक है.’’ बता दें कि ये त्वरित सर्वे बिहार के 2 हजार से ज्यादा वोटरों के बीच किया गया है.'' 


ये भी पढ़ें- ओपिनियन पोल: सोनिया गांधी, डिंपल यादव और स्मृति ईरानी की सीट पर चौंकाने वाला खुलासा, पीएम मोदी की होगी बड़ी जीत