ABP Cvoter Survey: पीएम मोदी, राहुल गांधी या नीतीश कुमार...किसके नाम और काम पर करेंगे वोट? सर्वे में खुलासा
ABP Cvoter Survey: साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सवाल है कि लोग किस चेहरे पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं? इसको लेकर एबीपी न्यूज़- सीवोटर ने सर्वे किया है.
ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच सवाल है कि विपक्ष की ओर से पीएम पद का चेहरा कौन होगा? विपक्षी गठबंधन की 19 दिसंबर को हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने प्रस्ताव रखते हुए पीएम फेस के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी किया.
गठबंधन इंडिया ने पीएम चेहरे के तौर पर अधिकारिक तौर पर किसी का नाम आगे अभी तक नहीं किया है. ऐसे में सवाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अगर कोई चेहरा नहीं हुआ तो लोग किसके नाम और काम पर वोट देंगे. क्या लोग तीसरी बार पीएम मोदी पर भरोसा जताएंगे? इन तमान सवालों को लेकर एबीपी न्यूज़-सीवोटर ने त्वरित सर्वे किया है.
लोगों ने क्या कहा?
लोगों से सवाल किया गया कि 2024 में आप किसके नाम और काम पर वोट करेंगे? इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया है. सर्वे में शामिल 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी को वोट देंगे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर 19 प्रतिशत लोगों ने भरोसा जताया.
साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 18 परसेंट लोगों ने नाम लिया. इसके अलावा आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का नाम 11 प्रतिशत लोगों ने लिया. सर्वे में शामिल 7 फीसदी लोगों ने कहा कि अभी वो इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते.
2024 में आप किसके नाम और काम पर वोट करेंगे ?
स्रोत- सी वोटर
मोदी-45%
राहुल-18%
नीतीश-19%
लालू-11%
पता नहीं-7%
कौन क्या दावा कर रहा है?
पीएम नरेंद्र मोदी कई बार दावा कर चुके हैं कि वो जीत की हैट्रिक लगाएंगे. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल कई मौके पर दावा कर चुके हैं कि बीजेपी इस बार सत्ता से बाहर होगी.