Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. अगले महीने की 14 तारीखों को जनता अपना जनादेश दे देगी. 10 मार्च को पंजाब चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन, इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है और किसे कितनी सीटें मिलेगी. राज्य में कुल 117 विधानसभा की सीटें है. एक तरफ जहां सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जीत के दावे कर रहें हैं तो वहीं दूसरी पार्टियां भी ताल ठोक रही है.
कांग्रेस को 36 फीसदी और आप को 46 फीसदी वोट
ओपिनियन पोल के मुताबिक, एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में कांग्रेस 36 फीसदी जबकि आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं अकाली दल को महज 18 फीसदी वोटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है. जबकि बीजेपी को 2 फीसदी और अन्य की 4 फीसदी वोट आ सकते हैं.
किसे कितनी सीटें
इस तरह, सर्वे के मुताबिक, अगर सीटों की बात करें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती हुई दिख रही है. कांग्रेस को 37 से 43, आम आदमी पार्टी को 52-58, अकाली दल को 17 से 23 सीटें और बीजेपी को 1 से 3 के बीच सीटें आ सकती है.
कांग्रेस- 37-43
आप- 52-58
अकाली दल +17-23
बीजेपी-1-3
अन्य - 0-1
पंजाब में किसे कितने वोट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 36%
आप- 40%
अकाली दल + 18%
बीजेपी-2%
अन्य - 4%
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 37-43
आप- 52-58
अकाली दल +17-23
बीजेपी-1-3
अन्य - 0-1
Note- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.