ABP CVoter Survey: क्या सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था? सर्वे ने खोला राज
CVoter Survey: विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव का फैसला कितना सही था, यह जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है.
![ABP CVoter Survey: क्या सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था? सर्वे ने खोला राज ABP CVoter Survey Tells Whether decision to bring no confidence motion Was correct or not ABP CVoter Survey: क्या सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था? सर्वे ने खोला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/2374684961a00b9b543c098fc1d7d7581691846748756124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP News CVoter Survey: मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था जोकि चर्चा के आखिरी दिन गिर गया. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया. सर्वे में पूछा गया कि क्या अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था? इस सवाल के जवाब में 33 प्रतिशत लोगों ने 'हां' कहा, जबकि 51 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. वहीं, 16 परसेंट लोग इसका जवाब नहीं दे सके.
बता दें कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार (8 अगस्त) से गुरुवार (10 अगस्त) तक चर्चा हुई. लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी भी संसद पहुंचे और इस पर अपने विचार रखे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है.
पीएम मोदी ने दिया जवाब
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस बर्षों से फेल प्रोडेक्ट को बार बार लॉन्च कर रही है. हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोहब्बत की दुकान की बात करती है, इनकी दुकान लूट की दुकान है, भ्रष्टाचार की दुकान है, यह लूट का बाजार है.
राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि मणिपुर में इन लोगों (सरकार) ने पूरे हिंदुस्तान की हत्या की है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान उन महिलाओं की कहानी भी बताई, जिनसे वो अपने मणिपुर दौरे में मिले थे. इतना ही नहीं सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि आप देश प्रेमी नहीं बल्कि देशद्रोही हैं. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो.
नोट- संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में 3 हजार 767 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)