ABP Cvoter Survey: देश में लोकसभा का चुनाव खत्म हो चुका है. अब सारी निगाहें मंगलवार (4 जून) को होने वाली मतगणना पर है. इस बीच एबीपी सी वोटर ने सर्वे जारी कर बड़ा दवा किया है. सर्वे में यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर किस जाति ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को कितना वोट किया. लोकसभा चुनाव के समय यह बात सामने आई थी कि यूपी में ठाकुर बीजेपी से नाराज हैं, लेकिन सर्वे की मानें तो ऐसा बिल्कुल भी होता नहीं दिख रहा है.
किसी जाति ने बीजेपी को दिया कितना वोट- सर्वे
एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में ठुकर ने बीजेपी को 71.7 फीसदी वोट, वैश्य (बनिया) ने 70.3 फीसदी, ब्राह्मणों ने 74.6 फीसदी वोट किया.
जाति NDA INDIA BSP OTH
यादव 18% 70% 10% 2%
जाट 59% 29% 11% 1%
जाटव 26% 19% 51% 4%
ठाकुर 72% 23% 4% 1%
ब्राह्मण 75% 20% 4% 1%
कुर्मी 44% 41% 8% 7%
यूपी में यादव ने दिया बीजेपी को सबसे कम वोट- सर्वे
सर्वे की मानें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सबसे कम वोट यादव ने दिया. यूपी में मात्र 18.4 फीसदी यादव ने बीजेपी या एनडीए को वोट दिया. सर्वे के अनुसार यूपी में गुज्जर ने बीजेपी को 51.8 फीसदी, मौर्या ने 56.4 फीसदी, निषाद ने 64.4 फीसदी, कच्ची ने 30.8 फीसदी, लोध ने 69.1 फीसदी वोट दिया. एबीपी सी वोटर के सर्वे के अनुसार यूपी में बीजेपी को खटिक ने 37.7 फीसदी, सहरिया ने 20.8 फीसदी, पासी ने 20.5 फीसदी वोट दिया.
(डिस्क्लेमर- चुनाव खत्म होने के बाद मंगलवार (4 जून) को वोटों की गिनती होगी. आज के इस एग्जिट पोल में जातियों का मूड बताया गया है. वोटिंग के बाद abp न्यूज के लिए C वोटकर ने ये सर्वे किया है. सर्वे में मर्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें : Supreme Court: 'सिस्टम का बना दिया मजाक', EVM तोड़ने वाले विधायक को हाई कोर्ट ने दी राहत तो भड़का सुप्रीम कोर्ट