Uttarakhand Exit Poll 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में किसको मिलेगा सबसे ज्यादा वोट? हैरान कर रहे नतीजे
उत्तराखंड में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज बना हुआ है. उत्तराखंड के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
ABP Cvoter Uttarakhand Exit Poll Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. इसके अलावा अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. वहीं नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. ऐसे में एबीपी सीवोटर ने एग्जिट पोल के जरिए वोट परसेंटेज निकलकर सामने आया है.
जनता अपना फैसला ईवीएम में कैद कर चुकी है और 10 मार्च को पता चल जाएगा कि राज्य में किसने सरकार बनाई है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस सरकार बनाती हुई नजर आ रही है, लेकिन मुकाबला टक्कर का है. परिणाम में कुछ भी बदलाव संभव है. ऐसे में उत्तराखंड एग्जिट पोल के डिटेल्ट नतीजे हम आपको बता रहे हैं.
उत्तराखंड के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है. इसके अलावा आप के खाते में 9 फीसदी वोट शेयर और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.
वोट प्रतिशत- एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल मार्च 2022
कांग्रेस 39 प्रतिशत
बीजेपी 41 प्रतिशत
आप 9 प्रतिशत
अन्य 11 प्रतिशत
एग्जिट पोल के नतीजे - किसे कितनी सीटें
बीजेपी 26 से 32 सीटें
कांग्रेस 32 से 38 सीटें
आप 0 से 2 सीटें
अन्य 3 से 7 सीटें
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में किसकी बन रही है सरकार? जानिए एग्जिट पोल के चौंकाने वाले नतीजे
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Poll Date Time: एबीपी पर देखिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल, शाम 4 बजे से लगातार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)