बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. बिहार चुनाव से पहले आज सुबह 9 बजे से एबीपी न्यूज 'e-शिखर सम्मेलन' आयोजित कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में सीतामढ़ी से LJP अध्यक्ष चिराग पासवान भी जुड़े. इस दौरान उन्होने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए.


मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूं


LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री न बनना चाहता हूं और न ही बन रहा हूं. हां ये बात सही है कि मौजूदा मुख्यमंत्री पर मेरा विश्वास नहीं है. उनके साथ रहकर बिहार का विकास नहीं हो सकता है. मैं सही मायने में बिहार में डबल इंजन की सरकार बनवाना चाहता हूं. ये डबल इंजन की सरकार एलजेपी और बीजेपी की होगी."


नीतीश कुमार ने कभी युवाओं का सम्मान नहीं किया


एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "नीतीश कुमार ने कभी युवाओं का सम्मान नहीं किया. उनकी भाषा शैली बिल्कुल सही नहीं है. हम लोग छोटे-बच्चों के साथ भी सम्मान से बात करते हैं. कहीं न कहीं ये दिखाता है कि उनको युवाओं से डर है. मैं सत्ता से सवाल करता हूं, उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाता हूं."


शराबबंदी का करता हूं सम्मान


शराबबंदी के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि,” मैं शराबबंदी का बिल्कुल समर्थन करता हूं. लेकिन इसे पूरी तरीके से लागू किया जाना चाहिए. परंतु आज जगह-जगह शराब जब्त की जा रही हैं. इसका साफ अर्थ है कि शराब की तस्करी हो रही है. मुख्यमंत्री को भाषण के अलावा इस पर एक्शन भी लेना चाहिए.”


मुख्यमंत्री में नीयत और नीती की कमी


इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होने कहा कि, “ विकास करने के लिए नीयत और नीती दोनो का होना बेहद जरूरी है. लेकिन अफसोस की हमारे मुख्यमंत्री में नीयत और नीती दोनो का अभाव है.”


बिहार में भी हो भव्य सीता मंदिर का निर्माण


चिराग पासवान ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि, “बिहार में भी एक भव्य सीता मंदिर का निर्माण हो जैसा की अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. सोचिए, तब बिहार में कितना विकास होगा.”


प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं


तेजस्वी यादव को लेकर किए गए एक सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, “ तेजस्वी यादव मेंरे बड़े भाई नहीं छोटे भाई हैं क्योंकि वह उम्र में मुझसे छोटे हैं. देखिए व्यक्तिगत संबंध और राजनीतिगत संबधों में काफी अंतर होता है. मेरे प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ व्यक्तिगत ताल्लुकात हैं. मेंरे पापा अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहे थे. मैं कहता हूं, प्रधानमंत्री जी भी आखिर तक मेरे पापा के साथ खड़े थे. दिन में दो बार फोन कर वह पापा का हाल-चाल जरूर लेते थे.”


महागठबंधन का लोक जनशक्ति पार्टी के साथ नहीं होगा समझौता


इस दौरान LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि, “ चुनाव नतीजों के बाद भी महागठबंधन का लोक जनशक्ति पार्टी के साथ कभी भी कोई समझौता नहीं होगा. उन्होने कहा, 15 साल हम उनके खिलाफ रहे हैं. उसी तरह नीतीश जी के साथ भी मैं नहीं हूं. लालू जी के साथ जाना असंभव है. हम चुनाव से पहले जिस गठबंधन के साथ रहते हैं, चुनाव के बाद भी उसी के साथ रहते हैं.”


ये भी पढ़ें


ABP e- Shikhar Sammelan: सुशील मोदी बोले- चिराग पासवान कोई फैक्टर नहीं, नीतीश हैं तो विकास है