ABP e Shikhar Sammelan : नितिन गडकरी बोले- उद्योग जगत डरा हुआ है, धैर्य रखें
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 6 साल पूरे होने पर ABP न्यूज़ ने e Shikhar Sammelan आयोजित किया है. इस खास कार्यक्रम के LIVE अपडेट्स के लिए आप दिनभर एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.
LIVE
Background
नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं. इसी दौरान मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ आज e Shikhar Sammelan आयोजित कर रहा है.
इस खास कार्यक्रम में मोदी सरकार का कार्यकाल कैसा रहा? इस सवाल पर सत्तापक्ष और विपक्ष से सवाल होंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल ऐसे समय में पूरा हो रहा है, जब देश कोरोना वायरस की चपेट में है. इसको लेकर सरकार की तरफ से लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले लिए गए हैं. इस दौरान कोरोना वायरस संकट में इकॉनमी को उबारने का क्या प्लान है इस पर राय ली जाएगी. इसके अलावा लॉकडाउन व सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ली जाएगी.
e-शिखर सम्मेलन (e Shikhar Sammelan) में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी समेत सत्तारूढ़ दल के कई नेता जुड़ेंगे. वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, गौरव वल्लभ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेता होंगे. कार्यक्रम के LIVE अपडेट्स के लिए आप दिनभर एबीपी न्यूज़ के सभी प्लेटफॉर्म पर बने रहें.