नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम e-शिखर सम्मेलन में आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को साथ में मिलकर लॉकडाउन को अब तक सफल बनाया है. देश ने समझा कि हाथ मिलाओ नहीं हाथ जोड़ो. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.


लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर उन्होंने कहा कि इसपर सरकार आधिकारिक घोषणा करेगी. जैसा कि सरकार ने देखा है कि 350 से अधिक जिले हैं जो ग्रीन जोन में हैं. 200 से 225 जिले हैं जो ऑरेंज जोन में हैं. रेड जोन में 120 के करीब जिले हैं. रेड जोन वाले शहर में भी जहां कोरोना के मामले हैं वहां सख्ती जरूरी है. बाकी जगह क्या-क्या कारोबार शुरू हो सकता है इसकी सूचना आज नहीं तो कल दी जाएगी.


प्रकाश जावड़ेकर ने बसों को चलाए जाने को लेकर कहा कि बस चलाने की बात गृह मंत्रालय की तरफ कही गई है, ये मुझे जानकारी नहीं है. मजदूरों, पर्यटकों और जगह-जगह फंसे लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए व्यवस्था लगातार की जा रही है. आज ट्रेन भी चली है. ये मुझे लगता है कि यह एक अच्छी शुरुआत है.


प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ट्रेन चलाने या अन्य चीजों को छूट दिए जाने के साथ कई शर्तें रखी गई है. जैसे पहले सैनेटाइज करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. राज्य भी अपने स्तर पर व्यवस्था कर रहे हैं.


प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लोगों को मास्क लगाए रहना चाहिए. खास कर जब आसपास बैठे हैं. लोगों को आसपास बैठने से बचना चाहिए. इस महामारी की कल्पना किसी ने नहीं की थी. जनवरी में पहला मामला आया. कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने बहुत पहले कहा था कि इसका संकट देश में भी आने वाला है. हमें सतर्क रहना होगा. आज देख सकते हैं कि पूरी दुनिया की हालत क्या है. हमने समय रहते तैयारी की. पुणे में एक लैब था हमारे यहां, आज 400 से अधिक लैब हैं. मास्क बनाने के लिए एक भी फैक्ट्री नहीं थे, आज सैकड़ों हैं. पीपीई बनाए जा रहे हैं. मात्र 8000 वेंटिलेटर थे, अब बनाए जा रहे हैं और ऑर्डर दिए गए हैं.


केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वैक्सीन की खोज जरूरी है और इस ओर दुनियाभर में काम हो रहा है.उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखना जरूरी है, हाथ धोते रखना, मास्क लगाए रखना जरूरी है.


केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लॉकडाउन में जनता बधाई के पात्र है. कांग्रेस एक-एक मुद्दे पर बोल रही है. लेकिन हमारी सरकार ने महिलाओं के खातों में पैसे दिए, गैस फ्री दिए जा रहे हैं. किसानों को पैसा दिया गया. दिव्यांगों को पैसा दिया गया. सभी जरूरी कदम उठाए गए. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नई संभावना और अवसर भी आएंगे. निवेश बढ़ सकता है. कई अवसर आएंगे.