बिहार चुनाव को लेकर ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार चुनाव 2020 में महागठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहारी अंदाज में अपनी बात रखना शुरू की. बिहार में पिछले 15 सालों की बर्बादी के लिए उन्होंने नीतीश कुमार से ज्यादा बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता इस बार जेडीयू-बीजेपी गठबंधन से पिछले 15 सालों के काम का हिसाब मांग रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "नीतीश मेरे पहले भी दोस्त थे और आज भी हैं. लेकिन इस वक्त मामला देश का है. देश में लोग बदलाव देख रहे हैं. मेरा पहला परिवार भारतीय जनता पार्टी ही रही है. जाहिर है परिवार के लिए मेरा कुछ लगाव है. लेकिन आज मैं किसी पार्टी विशेष का सदस्य हूं." हालांकि उन्होंने बिहार की बदहाली के लिए इन दोनों पार्टियों को जिम्मेदार बताया.