ABP Exclusive: 'सरकार को बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की चिंता, भारत की माइनॉरिटी की नहीं', बोले असदुद्दीन ओवैसी
Asaduddin Owaisi Exclusive: संभल हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया, अब इस पर कोई बात भी नहीं होती.
![ABP Exclusive: 'सरकार को बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की चिंता, भारत की माइनॉरिटी की नहीं', बोले असदुद्दीन ओवैसी ABP Exclusive Asaduddin Owaisi On Sambhal Violence Constitution Day Batenge To Katenge ABP Exclusive: 'सरकार को बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की चिंता, भारत की माइनॉरिटी की नहीं', बोले असदुद्दीन ओवैसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/57cb989bfc362eb4f45588aa2a6b08421732618989050426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi Exclusive: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (26 नवंबर,2024) को एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि संविधान बनाते हुए बाबा साहब ने जो सपना देखा था वो नहीं दिख रहा है. भाईचारे की बात करें तो कहते हैं तो एक हैं तो सेफ हैं. हम सिर्फ नाम के लिए संविधान दिवस मना रहे हैं. उसकी आत्मा को तो मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्या हम इसीलिए संविधान दिवस मना रहे हैं कि बराबरी की बात नहीं की जाएगी. कहा जाता है कि बुर्के से खतरा है और हलाल गोश्त से खतरा है.
संभल हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, "वीडियो में पुलिस गोली चलाते हुए दिख रही है. लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई. 17 साल का लड़का कैफ मारा जाता है. तीन लोगों को सीने में गोली मारी गई. इस सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की ज्यादा फिक्र है लेकिन संभल में मारे गए बच्चों की चिंता नहीं है. कभी कहते हैं कि मदरसों से बच्चों को निकालो. चुनावों में मुसलमानों को गाली दी जाती है."
'सरकार को भारत के अल्पसंख्यकों की चिंता नहीं'
एआईएमआईएम चीफ ने कहा, "6 दिसंबर को क्या हुआ ये सभी जानते हैं. ये लोग दोबारा सर्वे करने क्यों गए. यहां तक कि कोर्ट ने भी सर्वे करने का तुरंत आदेश दे दिया. इस सरकार को भारत के अल्पसंख्यकों की चिंता नहीं है. इंसाफ की बात करने वाले को देशद्रोही कहा जाता है. जब तक बीजेपी सरकार एक खास समुदाय को प्रोवोग करेगी तो ये हालात पनपते रहेंगे."
'हिंदू हक की बात करना बेशर्मी'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जो लोग हिंदू हक की बात करते हैं वो बेशर्म हैं. आप मुस्लिम इलाकों में स्कूल तक नहीं खोलते. एक हैं तो सेफ हैं और बटेंगे तो कटेंगे ये नारे देकर किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया तो मोदी और योगी कोई बाहर से नहीं आए हैं, वो भी सत्ता से बाहर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़की VHP, मोदी सरकार से कर ये बड़ी मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)