Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इन्हीं वीडियो में से एक छोटे से वीडियो में एक शख्स थार गाड़ी से निकलकर भागता दिख रहा है. यह गाड़ी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की है. इस संबंध में आशीष मिश्रा ने खुद दावा किया है. हालांकि उनका कहना है कि वह घटनास्थल पर नहीं थे. इस बीच सुमित जायसवाल नाम के शख्स ने दावा किया है कि थार गाड़ी से भागता दिख रहा शख्स वही है. सुमित जायसवाल ने पूरी घटना पर abp न्यूज़ से बात की.
सुमित ने दावा किया, ''कार्यक्रम स्थल से हम लोग स्वागत के लिए (केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत) जा रहे थे. रास्ते में जैसे ही हमलोग इनके बीच (प्रदर्शनकारी) पहुंचे इन लोगों डंडे से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद गाड़ी पर पत्थर चलाने लगे. रोको-रोको की आवाज लगा रहे थे.'' उन्होंने दावा किया, ''गाड़ी आशीष मिश्रा की थी, प्रदर्शनकारियों ने इसलिए हमला किया. उनकी हत्या की साजिश थी. विवादित नारे लगाए जा रहे थे.''
सुमित जायसवाल ने कहा, ''जब मैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए निकला था तब आशीष मिश्रा मोनू (अजय मिश्रा टेनी के बेटे) कार्यक्रम स्थल (दंगल वाली जगह) पर थे. कार्यक्रम के आयोजक आशीष मिश्रा थे. थार में मैं ही था.''
सुमित ने कहा, ''थार हरिओम मिश्रा ड्राइव कर रहे थे. हरिओम की प्रदर्शनकारियों ने हत्या कर दी.'' वायरल वीडियो जिसमें थार गाड़ी लोगों को रौंदती हुई दिख रही है इसको लेकर सुमित ने कहा, ''गाड़ी पहले धीमी चल रही थी. जब लाठी डंडे प्रदर्शनकारी चलाने लगे तब स्पीड बढ़ी थी, ऐसा हो सकता है. हमलोगों के पास कोई हथियार नहीं था. मेरी किस्मत थी कि मैं बच गया.''
उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी का पार्षद हूं. मैं चुनाव जीता हूं. जिस गाड़ी के लोगों की हत्या हुई है उस गाड़ी में मैं था. ड्राइवर की बेरहमी से हत्या की गई. मेरे दोस्त शुभम मिश्रा को बेरहमी से मार दिया गया. अन्य कार्यकर्ता जो गाड़ी में थे, उनके साथ क्या हुआ मुझे जानकारी नहीं है. मैं उन्हें चेहरे से जानता हूं, नाम नहीं जानता. किसी तरह मैं वहां से भाग गया था.''
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे पर जा रहे थे. इसी के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का दावा है कि प्रदर्शन के दौरान अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ियों से प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कल लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल गांधी, प्रशासन से मांगी इजाजत