Exclusive: क्या BJP ने चोरी कर ली शिवसेना-NCP? ABP न्यूज के सवाल पर क्या बोले PM मोदी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी की महायुति बनी है. इस गठबंधन के पक्ष में प्रचार के लिए पीएम मोदी बुधवार को मुंबई पहुंचे थे.
![Exclusive: क्या BJP ने चोरी कर ली शिवसेना-NCP? ABP न्यूज के सवाल पर क्या बोले PM मोदी abp exclusive pm narendra modi speaks about allegation of bjp breaking ncp and shiv sena lok sabha elections 2024 ann Exclusive: क्या BJP ने चोरी कर ली शिवसेना-NCP? ABP न्यूज के सवाल पर क्या बोले PM मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/0d0a786e148d6832d50479e2b8f2ab421715795132929626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 अपने पांचवें चरण में प्रवेश कर चुका है. सियासी दलों की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी जनसभाएं की जा रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (15 मई) को मुंबई में एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवसेना और एनसीपी में हुई टूट के बारे में अपनी राय दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा गया कि बीजेपी पर शिवसेना और एनसीपी को चोरी करने का आरोप लगता है. इन आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि पहली बात यह है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टियां नकली हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना और एनसीपी दोनों आज एनडीए गठबंधन के साथ हैं.
'ऐसे लोगों को नहीं देना चाहिए वोट'
पीएम मोदी ने कहा, ''दूसरी बात ये है कि ये ऐसे कैसे लोग हैं, जो सोते रहे और उनकी पार्टियों चोरी हो जाएं. ऐसे लोगों को बिल्कुल वोट नहीं देना चाहिए . जो अपनी पार्टी नहीं संभाल पाते, वो देश क्या संभालेंगे. बाला साहेब का परिवार के लोग क्या ऐसे थे ?
उन्होंने कहा, ''बाला साहब तो मर्द के बच्चे थे. किसकी ताकत थी कि कोई उनकी पार्टी लेकर जाए . इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ उनके अंदर है . उनके पारिवारिक झगड़े हैं , जिसका ये परिणाम है.
400 पार के नारे पर क्या बोले पीएम मोदी?
400 पार के नारे के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ''बीजेपी और एनडीए गठबंधन को देश की जनता ने 400 पार कराने का फैसला ले लिया. इसके लिए मुझे दिमाग खपाने की जरूरत नहीं है.'' गौरतलब है कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का दावा है कि इस बार पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को 200 सीटें भी नहीं मिलेंगी.
क्यों टूटी शिवसेना-एनसीपी?
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिवसेना और एनसीपी में बंटवारों को लेकर कहा था कि अगर शरद पवार अपनी बेटी की जगह अजित पवार को नेता बताते तो एनसीपी टूटती क्या? और उद्धव ठाकरे बेटे की जगह एकनाथ शिंदे को प्रमोट करते तो शिवसेना कभी टूटती. उन्होंने कहा कि उनके बेटे-बेटियों की मोह के कारण ही पार्टियां टूटी हैं और वह इसका आरोप हम पर लगाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: 'मैं बस पड़ा हुआ पर्दा हटा रहा हूं', राम मंदिर और काशी विश्वनाथ की विरासत पर बोले PM मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)