PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (15 मई) को मुंबई में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के दौरान कहा कि 10 साल के कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पहले देश निराशा की गर्त में डूबा हुआ था.
बढ़ती लोकप्रियता के सवाल पर क्या बोले पीएम मोदी?
10 सालों में लगातार बढ़ती लोकप्रियता के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''ये जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है. जनता नीर-क्षीर-विवेक अच्छी तरह से जानती है. अच्छा क्या है और बुरा क्या है. भारत के नागरिकों की रगों में लोकतंत्र हैं. वो बोलते कम हैं, लेकिन सही की परख उन्हें होती है. वो चीजों को पहचान कर के फैसला करते हैं.'' उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये प्रसन्नता का विषय है कि मेरा पूरा जीवन देशवासियों के लिए समर्पित है. जब उनका इतना प्यार मिलता है तो मेरी काम करने की ऊर्जा बढ़ जाती है.
क्या 2024 का चुनाव नया इतिहास लिखेगा?
इस दौरान पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि क्या 2024 का चुनाव नया इतिहास लिखेगा? इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ''10 साल के कार्यकाल में देश की साख बढ़ी है. आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है. हर देशवासी को लगता है कि हम रुकने वाले नहीं हैं. हम तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर रहेंगे, ये विश्वास है. 2047 तक विकसित भारत बनकर रहेगा, ये सामान्य मानवी का विश्वास है. कोई कल्पना कर सकता है कि आज 7-8वीं के बच्चे को पता है जी-20 क्या होता है.''
राम मंदिर और काशी विश्वनाथ के सवाल पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी से उनकी सरकार की ओर से राम मंदिर और काशी विश्वनाथ के धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान की वजह से विपक्ष के निशाने पर आने को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, ''मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं और मैं नहीं मानता कि कोई पॉलिटिकल वर्कर आध्यात्मिक पुनरुत्थान कर सकता है. ये हमारे ऋषियों-मुनियों की हजारों साल की तपस्या है.''
उन्होंने कहा, ''बीच में ऐसा कालखंड आया, जब कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों ने उस पर पर्दा डाल दिया. मैं बस उस पर्दे को हटा रहा हूं. जिससे लोग अपने सामर्थ्य और अपनी विरासत को अच्छे ढंग से समझें.''
ये भी पढ़ें: