Exclusive: चार धाम से लेकर राम मंदिर तक... पीएम मोदी ने समझा दी धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के पीछे की पूरी इकोनॉमी
PM Modi Interview: पांचवें चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी-अयोध्या और चारधाम यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज काशी, अयोध्या और चारधाम की इकोनॉमी में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
![Exclusive: चार धाम से लेकर राम मंदिर तक... पीएम मोदी ने समझा दी धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के पीछे की पूरी इकोनॉमी ABP Exclusive PM Narendra Modi talk about Ayodhya Ram Mandir Kashi Vishwanath and Char Dham Yatra Important for Indian Economy Exclusive: चार धाम से लेकर राम मंदिर तक... पीएम मोदी ने समझा दी धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के पीछे की पूरी इकोनॉमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/dba8b3f568c22d231ae93b3c3705217f17157953074231004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में बुधवार को एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने ABP न्यूज को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में खास बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने चार धाम से लेकर राम मंदिर तक का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने देश में धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के पीछे की पूरी इकोनॉमी पर भी बात की.
पीएम मोदी ने राम मंदिर और चार धाम यात्रा पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''हमारे देश में 140 करोड़ यात्रियों का बिजनेस है. मेरे देशवासी जहां भी जाएं, वहां उन्हें शौचालय से लेकर अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्ट तक सबकुछ बेहतर व्यवस्था मिलनी चाहिए. पिछले कुछ समय में काशी में पांच करोड़ लोग आए, जिससे यहां की पूरी इकोनॉमी ही बदल गई. आज अयोध्या की भी इकोनॉमी बदल रही है. जबकि बदरीनाथ, केदारनाथ और उत्तराखंड में तो यात्रियों के आधार पर ही वहां की इकोनॉमी टिकी थी. आज काशी, अयोध्या और चारधाम की इकोनॉमी में जबरदस्त इजाफा हुआ है.'
धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान पर क्या बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के सवाल पर कहा, ''मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं और मेरा मानना है कि कोई राजनीति से जुड़ा अध्यात्मिक पुनरुत्थान कर सकता है. हमारे हजारों साल की ऋषियों और मुनियों की तपस्या है और उसी आधार पर अभी तक चलता आया है. बीच में ऐसा कालखंड आया कि कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों ने उस पर पर्दा डाल दिया और मैं उसे हटाने का काम कर रहा हूं, ताकि देश के लोग अपनी विरासत को समझें.''
महाराष्ट्र में एक चरण के लिए बाकी है मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, जो 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Exclusive: 'मैं बस पड़ा हुआ पर्दा हटा रहा हूं', राम मंदिर और काशी विश्वनाथ की विरासत पर बोले PM मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)