Lok Sabha Elections 2024 ABP Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग का आज अंतिम पड़ाव यानी सातवां चरण खत्म हो गया. चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के INDIA गठबंधन ने पूरा जातीय समीकरण साधने की कोशिश की. वोटिंग के बाद अब वोटर्स ने नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. तीन दिन बाद यानी 4 जून को जनता जनार्धन का जनादेश देश के सामने आएगा.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों से INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, लोकसभा की 543 में से बीजेपी नीत एनडीए के खाते में 353 से 383 सीटें जा सकती है. यानी तीसरी बार आएगी मोदी सरकार. एग्जिट पोल में INDIA गठबंधनको 152 से 182 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में 4 से 12 सीटें जाने का अनुमान है.
गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. पिछले साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी, ऐसे में ताजा एग्जिट पोल के जरिए जानते हैं कि इन राज्यों में अब बीजेपी और कांग्रेस की क्या स्थिति है.
राजस्थान
एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है. यहां बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 2 से 4 सीटें ही मिल सकती हैं. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 24 और आरएलपी को 1 सीट मिली थी.
मध्य प्रदेश
एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में भी एनडीए गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा. यहां बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 से 3 सीट ही जाएंगी. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी.
छत्तीसगढ़
एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर सकती है. आंकड़ों पर गौर करें तो यहां बीजेपी को 10 से 11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 0 से 1 सीट ही जाएगी. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.
गुजरात
एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भी बीजेपी कांग्रेस या यूं कहें कि INDIA गठबंधन का सूपड़ा साफ कर सकती है. आंकड़ों पर गौर करें तो यहां बीजेपी को 25 से 26 सीटें मिल सकती हैं. वहीं INDIA गठबंधन के खाते में 0 से 1 सीट ही जाती दिख रही है. राज्य में लोकसभा की 26 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 26 सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं.
उत्तराखंड
एग्जिट पोल के मुताबिक, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बीजेपी का परचम लहराएगा. यहां की सभी 5 लोकसभा सीटों पर कमल खिल सकता है. जबकि कांग्रेस के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 5 सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं.
हिमाचल प्रदेश
एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड से सटे हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करती दिख रही है. यहां बीजेपी को 3 से 4 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी 4 सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं.
हरियाणा
हरियाणा में इस बार एनडीए और INDIA गठबंधन में कांटे की टक्कर है. एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से INDIA गठबंधन को 4 से 6 और एनडीए को भी 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2019 के चुनाव में यहां सभी 10 सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं. यानी इस बार यहां बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-