ABP नेटवर्क के CEO अविनाश पांडे ने संभाला एनबीडीए अध्यक्ष का पद
Avinash Pandey: एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे एनबीडीए के नए अध्यक्ष बने हैं. इसी साल उन्हें 'मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड मिला था.
Avinash Pandey New President of NBDA: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के सीईओ अविनाश पांडे (Avinash Pandey) ने न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) के नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है.
इसी के साथ एमवी श्रेयम्स कुमार (MV Shreyams Kumar) एनबीडीए के उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे और अनुराधा प्रसाद शुक्ला (Anuradha Prasad Shukla) ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन की नई कोषाध्यक्ष नियुक्त की गई हैं. ये नियुक्तियां आज एनबीडीए की बोर्ड बैठक के दौरान हुईं, जहां एनबीडीए की 14वीं वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई.
एनबीडीए का अध्यक्ष बनने पर अविनाश पांडे ने यह कहा
इससे पहले अविनाश पांडे एनबीडीए के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. एनबीडीए का अध्यक्ष नियुक्त होने पर अविनाश पांडे ने कहा, “हमारा समाचार उद्योग जिस रणनीतिक परिवर्तन बिंदु से गुजर रहा है, उसे देखते हुए यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं रजत जी को उनके बेदाग नेतृत्व और कड़ी मेहनत के साथ वीयूसीए के समय से हमारा नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे विश्वास है कि एनबीडीए के सदस्य और इसका बोर्ड हमारी इंडस्ट्री और समाज में बदलाव लाना जारी रखेगा.''
2005 से विभिन्न भूमिकाओं में काम करते हुए अविनाश पांडे ने जनवरी 2019 में एबीपी नेटवर्क के सीईओ का पद संभाला था. अविनाश पांडे के पास मीडिया में काम करने का 26 वर्षों से ज्यादा का शानदार अनुभव है. वह इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप और टीवी टुडे ग्रुप के साथ भी काम कर चुके हैं. वह इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन के इंडियन चैप्टर के बोर्ड में भी हैं.
इस वर्ष जुलाई में इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) ने एबीपी न्यूज के सीईओ अविनाश पांडे को 'मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से नवाजा था. अविनाश पांडे ने इस अवॉर्ड को एबीपी नेटवर्क की टीम के शानदार काम को समर्पित किया था. इससे पहले ईनबीए (ENBA) की ओर अविनाश पांडे को बेस्ट सीईओ का पुरस्कार मिला था. इसके अलावा भी एबीपी न्यूज को कई कैटेगरी में कई अवॉर्ड मिले थे.
क्या है एनबीडीए?
एनबीडीए समाचार प्रसारकों का भारत का सबसे बड़ा निजी संगठन है. यह संगठन निजी समाचार चैनलों और डिजिटल ब्रॉडकास्टर्स का प्रतिनिधित्व करता है. यह पूरी तरह से अपने सदस्यों द्वारा वित्त पोषित संगठन है. पहले इसे न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था. 13 अगस्त 2021 को इस संगठन का नाम बदलकर न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन कर दिया गया था. इसमें देश के लगभग सभी प्रमुख समाचार नेटवर्क शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एनबीडीए संपादकीय मानकों में विश्वास रखता है जिससे रिपोर्टिंग में उद्देश्यपरक मूल्य, तटस्थता, निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित होती है. 3 जुलाई 2007 को भारत के प्रमुख समाचार प्रसारकों द्वारा इस संगठन की स्थापना की गई थी.
एनबीडीए से कितने चैनल जुड़े हैं?
समाचार चैनलों की नीति, कामकाज, नियामक, तकनीकी और कानूनी संबंधी मामलों को लेकर इस संगठन की स्थापना की गई थी. वर्तमान में 26 प्रमुख समाचार और समसामयिक मामलों के प्रसारक इस संगठन के सदस्य हैं और 119 समाचार और समसामयिक मामलों के चैनल इससे जुड़े हैं. संगठन में शामिल होने वाले आवेदक को एक वार्षिक सदस्यता शुल्क देनी होती है. इसकी सदस्यता के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है. इसे भारत में समाचार, समसामयिक और डिजिटल प्रसारकों की सामूहिक आवाज के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें