Abp Network Idea Of India 3.0: एबीपी नेटवर्क इस साल फिर से अपना सालाना शिखर सम्मेलन आईडिया ऑफ इंडिया शुरू करने जा रहा है. इस कार्यक्रम की थीम 'पिपुल्स एजेंडा' है. 23 और 24 फरवरी को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसका आयोजन होना है.
एबीपी का यह सालाना शिखर सम्मेलन हर साल नए भारत की अवधारणा और विचारों को साथ लेकर आता है. इस बार यह खास तौर पर जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियां, यूरोप और मिडिल ईस्ट में भीषण युद्ध के बीच मानवीय संकट समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा को केंद्रित रहेगा.
कौन-कौन ले रहा है इस कार्यक्रम में हिस्सा?
इस कार्यक्रम में ब्रिटिश संसद सुएला ब्रेवरमैन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, भारतीय अमेरिकी लेखक और मॉडल पद्मा लक्ष्मी, कलाकार सुबोध गुप्ता, लेखक अमीश त्रिपाठी, अभिनेत्री करीना कपूर, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया, राजनीतिक विश्लेषक सुनील शेलानी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
क्यों खास है आइडियाज ऑफ इंडिया समिट?
पूरी दुनिया में चल रही उथल-पुथल और तकरार के बीच आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का तीसरा सेशन आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब मिडिल ईस्ट में युद्ध, खाड़ी देशों में उथल-पुथल, दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता देखी जा रही है. भारत में भी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, इसलिए पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. ऐसे समय में इस कार्यक्रम का आयोजन इन सभी मुद्दों पर मंथन के लिए बेहद खास होने जा रहा है.
यहां देख सकते हैं कार्यक्रम
एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2024 23-24 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जा रहा है.
इसे ABP Live YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सत्र एबीपी नेटवर्क के टेलीविजन चैनल पर भी प्रसारित किए जाएंगे.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के नवीनतम अपडेट और हाइलाइट्स को एबीपी लाइव के सोशल मीडिया हैंडल पर भी लगातार शेयर किया जाएगा.