ABP And IIM Indore Signed MoU: देश के अग्रणी मीडिया संस्थान एबीपी नेटवर्क (ABP Network) ने सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर (IIM Indore) के साथ एक करार समझौता ज्ञापन यानी MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. यह करार आपसी अकादमिक सहयोगपूर्ण ढांचे के माध्यम से सूचित एवं खुले समाज के विकास के लिए दोनों पक्षों के योगदान और पेशेवर दृष्टिकोण को मजबूत बनाएगा. इस समझौते के तहत दोनों पक्ष झूठी खबरों (Fake News) का सामाजिक-मनौज्ञानिक विश्लेषण करेंगे और इस गंभीर मु्द्दे को हल करने के लिए निवारक प्रणाली बनाएंगे.


यह साझेदारी झूठी एवं गलत खबरों (फेक न्यूज़) से निपटने के लिए नीतिगत स्तर के हस्तक्षेपों और इनके विश्लेषण पर ध्यान केन्द्रित करेगी. साझेदारी के माध्यम से एबीपी नेटवर्क और आईआईएम एक दूसरे के सहयोग से सूचित एवं खुले समाज के निर्माण को बढ़ावा देंगे और इसके लिए आवश्यक उपकरणों एवं प्रक्रियाओं पर संयुक्त रूप से अनुसंधान भी करेंगे. इसके अलावा भारत के नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए जागरुकता मोड्यूल भी विकसित करेंगे. इस साझेदारी के तहत एबीपी नेटवर्क एवं आईआईएम इंदौर दोनों के कर्मचारियों के लिए अल्पकालिक प्रशिक्षण/ अनुसंधान के अवसरों का प्रावधान भी होगा. इसके अलावा दोनों पक्ष आपसी हितों के लिए संयुक्त सेमिनार भी आयोजित करेंगे.


क्या कहा एबीपी नेटवर्क के सीईओ ने?


इस साझेदारी पर बात करते हुए एबीपी नेटवर्क के सीईओ (CEO ABP Network) अविनाश पाण्डेय (Avinash Pandey) ने कहा कि इस करार से हम आने वाले वर्षों में आईआईएम इंदौर के साथ एक प्रोफेशनल संबंधों की आशा करते हैं. एबीपी नेटवर्क हमेशा इन्फॉर्म्ड एवं ओपन सोसायटी के दायरे को बढ़ाने के अपने कमिटमेंट पर खरा उतरा है. इस समझौते में शामिल होकर, हमारा उद्देश्य फेक न्यूज को जड़ से उखाड़ना है ताकि आम जनता जागरुक रह सके. हमें पूरा भरोसा है कि यह साझेदारी मेनस्ट्रीम मीडिया की रिसर्च में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी. 


आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर ने कही ये बात


इस मौके पर आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर (Director IIM Indore) प्रोफेसर हिमांशु राय (Prof. Himanshu Rai) ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आईआईएम इंदौर और एबीपी नेटवर्क ये एमओयू साइन कर रहे हैं. आईआईएम इंदौर के मिशन स्टेटमेंट में सामाजिक जागरूकता मुख्य रूप से अग्रणी रहती है. इसी के तहत एबीपी नेटवर्क की ग्राउंड रीच और आईआईएम इंदौर की बौद्धिक उत्कृष्टता को मिला कर के हम एक जागरूक राष्ट्र के निर्माण करने की नींव रख रहे हैं. इसके अंतर्गत हम सर्वप्रथम फेक न्यूज़ के ऊपर शोध करके इसका निस्तारण करने का प्रयास करेंगे. हमारे अनुसार फेक न्यूज़ का प्रभाव न सिर्फ व्यक्तिगत मानसिकता पर पड़ता है बल्कि सामाजिक एकता व राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकता है. हमारी यात्रा यहीं से प्रारंभ होती है. 


535 मिलियन दर्शकों तक पहुंचती है एबीपी की आवाज 


एक आधुनिक मीडिया एवं कंटेंट क्रिएशन कंपनी एबीपी नेटवर्क (ABP Network), ब्रॉडकास्ट एवं डिजिटल क्षेत्र में भरोसेमंद आवाज़ है, जो अपने बहु-भाषी न्यूज़ चैनलों के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ देश भर में 535 मिलियन दर्शकों तक पहुंचती है. नेटवर्क की कंटेंट इनोवेशन शाखा एबीपी क्रिएशन्स (ABP Creations) के दायरे में आने वाला एबीपी स्टुडियोज़ (ABP Studios) खबरों के दायरे से बाहर जाकर मूल एवं उत्कष्ट कंटेंट को क्रिएट, प्रोड्यूस और लाइसेंस करता है. एबीपी नेटवर्क, एबीपी की सामुहिक ईकाई है, जिसकी शुरूआत तकरीबन 100 साल पहले हुई और एक अग्रणी भारतीय मीडिया सदन के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित किए हुए है. 


ये भी पढ़ें- 


Prophet Muhammad Remarks Row: नुपूर शर्मा ने भिवंडी पुलिस से पेश होने के लिए मांगा समय, मिली ये तारीख 


Monsoon Update: मानसून ने कई और राज्यों में दी दस्तक, जानिए आज किन इलाकों में हो सकती है बारिश