जीवन में लगातार बदलाव आते रहते हैं. ये चाहे अचानक हो या फिर धीरे-धीरे लेकिन यह हमें एक नए दायरे में लेकर जाता है. वह जो अलग होता और अप्रत्याशित होता है. एबीपी नेटवर्क के लिए भी यह बदलाव का समय था और इसीलिए इसके सभी चैनलों में यह महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. ऐसे समय में जबकि टेलीविजन के दर्शक लगातार इससे जुड़े हैं, यह समय की आवश्यकता है कि मीडिया खुद को विकसित करे. एक जिम्मेदार मीडिया संगठन के रूप में एबीपी नेटवर्क असीम आकांक्षाओं और खुले दिमाग के साथ एक ब्रांड पुनरुत्थान के दौर से गुजरेगा.
असीम होने का हमारा विचार हमारे दर्शकों को खुली मानसिकता का मंच देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें हम अपने दर्शकों को खुले दिमाग से एक मंच दें जहां पर आप अपने स्वयं के विश्वासों, या दूसरों के विश्वासों तक सीमित नहीं होंगे. भारत एक अपार संभावनाओं की धरती है जहां पर लोगों में असीम क्षमताएं हैं लेकिन आंशिक और सीमित सूचना भ्रम की दीवारों को पैदा करती हैं, हमारे दिमागों में अवरोध पैदा करती है और हमारी सच्ची क्षमता को इस्तेमाल करने से उसे सीमित बना देती है.
यह परिवर्तन निराशा को खत्म कर देगा और आप खुले दिमाग के माध्यम से दुनिया को देखने के लिए स्वतंत्र महसूस करेंगे.
एक खुले दिमाग के ज़रिए दुनिया को देखने के बारे में सबसे डरावनी और महान चीज ये है कि आप खुद को कमज़ोर बना लें, लेकिन एबीपी नेटवर्क हमेशा निडर रहा है और हमारी असीम दृष्टि हमें मीडिया उद्योग में बदलाव को समझने की इजाज़त देती है. बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हमारा ब्रांड महत्वपूर्ण सुधारों के साथ आया है.
वर्तमान प्रसारण मीडिया की निरंतर विकसित होती प्रकृति बनी रहे. ये बदलाव आपके सामने एक नए लोगो को पेश करेगा, जो कि हमारी दूरदर्शिता की झलक दिखाएगा जिससे हम अपनी निष्पक्ष कवरेज से एक सूचित और खुले समाज का निर्माण करेंगे. आप एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर अपनी ज़िंदगी को लीड करेंगे, जिसके पास सही जानकारियां होंगी वो भी बिना किसी पूर्वाग्रहों के, ताकि आप एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह सोच सकें.
एबीपी न्यूज़ ने हमेशा यूजर्स फर्स्ट पॉलिसी पर भरोसा किया है और ये समग्र ब्रांड बदलाव न केवल यूजर्स के अनुभव को बढ़ाएगा बल्कि लोगों और संस्थान के बीच एक अधिक मज़बूत रिश्ते का निर्माण करेगा जो नागरिकों के लिए खड़ा रहेगा क्योंकि हम हमेशा आपको पहले रखते हैं.