ITA अवॉर्ड में एबीपी न्यूज की धूम, एंकर रुबिका लियाकत को मिला बेस्ट चैट शो का अवॉर्ड
एबीपी की न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत को बेस्ट चैट शो (Best Chat Show) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू को लेकर ये अवॉर्ड दिया गया है.
ITA Awards News: एबीपी न्यूज़ पर सबसे पहले, सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने का सिलसिला जारी है. इसके लिए एक बार फिर एबीपी न्यूज़ (abp News) को सम्मान मिला है. आईटीए अवॉर्ड में एबीपी की न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) को बेस्ट चैट शो (Best Chat Show) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा एबीपी न्यूज़ के 'घंटी बजाओ' शो को भी सम्मान मिला है. साथ ही एबीपी न्यूज़ को बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल (Best Hindi News Channel) का अवॉर्ड मिला है.
रुबिका लियाकत को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू को लेकर ये अवॉर्ड दिया गया है. मुंबई में आयोजित ITA अवॉर्ड शो में रुबिका लियाकत को ये अवॉर्ड दिया गया. वहीं एबीपी न्यूज़ के 'घंटी बजाओ' (Ghanti Bajao) शो को बेस्ट न्यूज़ करंट अफेयर्स शो (Best News Current Affair Show ) का अवॉर्ड मिला है. एंकर अखिलेश आनंद ने अवॉर्ड लिया है.
पहले भी मिला सम्मान
इससे पहले इसी साल जुलाई के महीने में एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे (Avinash Pandey) को 'मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया था. सीईओ अविनाश पांडे को इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) की ओर से ये सम्मान दिया गया था.
Watch | ITA अवॉर्ड्स में ABP News की धूम
— ABP News (@ABPNews) December 11, 2022
रुबिका लियाकत @RubikaLiyaquat को मिला बेस्ट चैट शो का अवॉर्ड #ABPNews #itaAwards #BestTalkShow pic.twitter.com/ZmWRX5Rw7v
इसी साल ENBA की ओर से भी अविनाश पांडे को 'बेस्ट सीईओ' का अवॉर्ड मिला था. जबकि एबीपी के मास्टर स्ट्रोक शो (Master Stroke Show) को 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' का अवॉर्ड मिला था. वहीं एबीपी के 'अनकट' को बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम हिन्दी के लिए गोल्ड और बेस्ट न्यूज़ कवरेज का अवॉर्ड एबीपी के 'भारत का युग' को मिला था.
ये भी पढ़ें-
भारत में 'गिग इकोनॉमी'कैसे बढ़ा रही रोजगार और नौकरियों की अपार संभावनाएं