ENBA Awards News: एबीपी न्यूज़ पर सबसे पहले, सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने का सिलसिला जारी है. इसके लिए एक बार फिर एबीपी न्यूज़ (abp News) को सम्मान मिला है. ईएनबीए अवॉर्ड-2022 में एबीपी की एंकर शीरीन सिद्दीकी को बेस्ट करेंट अफेयर प्रोग्राम (Best Current Affairs Program) का अवॉर्ड मिला है. 


इसके अलावा 'भारत का युग' को बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का अवॉर्ड मिला है. एबीपी न्यूज़ के विकास भदौरिया को भी बेस्ट करेंट अफेयर प्रोग्राम के लिए अवॉर्ड मिला है. 'कोटा पोल्यूेटड वाटर' को भी बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का अवॉर्ड मिला है. 


ईएनबीए अवॉर्ड में एबीपी न्यूज़ का डंका


एबीपी न्यूज़ के 'ऑपरेशन मटका' को बेस्ट न्यूज़ कवरेज का अवॉर्ड मिला. देश के सबसे बड़े न्यूज टीवी अवार्ड्स का 15वां संस्करण रविवार (27 अगस्त) को आयोजित किया गया. इस साल जूरी का नेतृत्व भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने किया. 


एबीपी न्यूज़ के कई कार्यक्रमों को मिला पुरस्कार


इसके अलावा बेस्ट कवरेज ऑफ टेक्नोलॉजी (5जी सेवा लॉन्च), बेस्ट कवरेज ऑन सोशल इशूज (जहांगीरपुरी एट 47), खाद्य एवं पेय पदार्थ पर सर्वश्रेष्ठ कवरेज (एक अकेला इस शहर में- अबो दाना), यात्रा क्षेत्र पर सर्वश्रेष्ठ कवरेज (एक अकेला इस शहर में- घूमना घुमाना),  बेस्ट ब्रेकफास्ट शो (नमस्ते भारत) समेत कई अन्य अवॉर्ड मिले हैं. 


बेस्ट स्पॉट न्यूज़ रिपोर्टिंग का अवॉर्ड भी मिला


एबीपी न्यूज़ को बेस्ट स्पॉट न्यूज़ रिपोर्टिंग (यूपी चुनाव यात्रा- मनोज्ञा लोइवाल), बेस्ट वीडियो एडिटर (परिवर्तन - युद्ध क्षेत्र खालिस्तान), सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ प्रड्यूसर (अमरनाथ यात्रा, महाकाल कॉरिडोर, नोएडा ट्विन टावर), सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ प्रड्यूसर (रैन बसेरा), सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ प्रड्यूसर (घंटी बजाओ- वॉटर वेस्टेज मैनेजमेंट), सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम (सबकी चिंता मनी मनी), टेक्नोलॉाजी बेस्ट कवरेज (टेक टोक- अविनाश राय), सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मीडिया न्यूज़ माइक्रोसाइट (अनकट) का अवॉर्ड भी मिला है.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir: 'सत्ता में आए तो बेरोजगारी से निपटने के लिए...', जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर क्या कुछ बोले गुलाम नबी आजाद