चुनाव नतीजों के दिन ABP न्यूज़ की वेबसाइट्स पर आए रिकॉर्ड 2 करोड़ लोग
11 दिसंबर को पांच विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन सिर्फ हिंदी वेबसाइट पर ही करीब पांच लाख लोग रियल टाइम में नतीजे देख और पढ़ रहे थे.
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के दिन जहां ABP न्यूज़ TRP में नंबर वन रहा, वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ABP न्यूज़ ने तहलका मचा दिया. ABP न्यूज़ नेटवर्क की वेबसाइट्स पर रिकॉर्ड रियल टाइम ट्रैफिक और यूनिक विजिटर्स आए. एबीपी न्यूज़ ने हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 6 भाषाओं में पाठकों तक सबसे पहले और सटीक नतीजे पहुंचाए. सिर्फ वेबसाइट ही नहीं फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, नोटिफिकेश और एप सहित हर प्लेटफॉर्म के जरिए एबीपी न्यूज़ ने नतीजों को आप तक सबसे पहले पहुंचाया.
नतीजों के वक़्त सिर्फ हिंदी वेबसाइट पर ही करीब पांच लाख लोग रियल टाइम में नतीजे देख और पढ़ रहे थे. चुनाव नतीजों के दिन रिकॉर्ड 2 करोड़ यूनिक विजिटर्स ने ABP न्यूज़ की वेबसाइट्स पर नतीजे देखे. इस तरह 11 दिसंबर को ABP न्यूज़ की वेबसाइट्स का टोटल पेज़ व्यूज़ 7.52 करोड़ से ज्यादा रहा.
ABP LIVE APP
वेबसाइट्स के अलावा ABP न्यूज़ के एप्लिकेशन पर भी रिकॉर्ड ट्रैफिक आया. नतीजों के दिन ABP न्यूज़ के एप पर 21 लाख एक्टिव यूजर थे. नतीजों के दिन ABP न्यूज़ के एप्लिकेशन का स्क्रीन व्यूज़ 5 करोड़ 20 लाख रहा.
यू-ट्यूब
यूट्यूब पर सुबह 6 से 10 के बीच एबीपी न्यूज़ के हिंदी चैनल पर तीन लाख से ज्यादा लोग लाइव जुड़े रहे. एबीपी न्यूज़ के वीडियो 16.8 करोड़ मिनट देखे गए और कुल व्यूज़ रहा 3.7 करोड़.
ट्विटर
नतीजों के दिन ट्विटर पर भी एबीपी न्यूज़ का हैशटैग #ABPResults टॉप ट्रेंड में रहा.
ABPNewsNo1
आपके अपने चैनल को नंबर वन बनाने और वेबसाइट्स पर रिकॉर्ड ट्रैफिक के लिए हम अपने सभी दर्शकों और पाठकों को धन्यवाद देते हैं.
एबीपी न्यूज़ देश को रखे आगे
एबीपी न्यूज हमेशा से आप तक खबरें सही तरीके से, सच्चे तरीके से और विश्वसनीयता के साथ पहुंचाता रहा है. हमारी कोशिश रही है कि खबरों की भीड़ में आपकी आवाज पीछे ना रह जाए. एबीपी न्यूज़ ने एक नई पहल शुरू की है.... 'देश को रखे आगे' ...क्योंकि देश आगे रहेगा तो आप आगे रहेंगे.