(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP News New Prime Time Show: आज से रात 9 बजे आएगा एबीपी न्यूज़ का नया शो पब्लिक इंटरेस्ट
ABP News New Prime Time Show: 'पब्लिक इंटरेस्ट' के माध्यम से चैनल का लक्ष्य आम आदमी को ये सुनिश्चित करके सशक्त बनाना होगा कि उनकी चिंताओं को न केवल सुना जाए बल्कि उन पर कार्रवाई भी की जाए.
ABP News New Prime Time Show: एबीपी न्यूज़ पर सबसे पहले, सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने का सिलसिला जारी है. जनता के भरोसेमंद और देश के लीडिंग न्यूज़ चैनल्स में से एक एबीपी न्यूज़ अब अपने प्राइम टाइम शो 'पब्लिक इंटरेस्ट' को लॉन्च करने जा रहा है. जैसा कि नाम से पता चलता है, इस शो का मकसद लोगों के सामने आने वाले रोजमर्रा के मुद्दों के लिए आवाज उठाना है. साथ ही इन मुद्दों का हल खोजने और उन्हें तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा.
पब्लिक इंटरेस्ट का प्रीमियर आज यानी सोमवार (17 जुलाई) को रात 9 बजे होगा. ऐसे वक्त में जहां प्राइम-टाइम शो स्टूडियो-आधारित हो गए हैं और उनमें चर्चा ज्यादा होती है, 'पब्लिक इंटरेस्ट' का लक्ष्य ऑन-ग्राउंड रिपोर्टिंग, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और इंवेस्टिगेटिव स्टोरीज के जरिए लोगों और नीति बनाने वालों तक पहुंचने का है, जिससे आम जनता पर ध्यान केंद्रित किया जा सके और लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए एजेंडा तय किया जाए.
इस शो के जरिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि न्यूज़ रूम और आम आदमी के बीच की दूरी कम हो जाए, जिससे उनकी बातों को सुना जाए, समझा जाए और उन पर कार्रवाई की जाए. ये प्राइम टाइम शो जन-केंद्रित होगा जो अच्छी तरह से रिसर्च की गई स्टोरीज और मुद्दों के माध्यम से अपने दर्शकों के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट लाएगा. सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए शो में प्रस्तुत होने वाली हर स्टोरी की गहन जांच, फैक्ट चेकिंग और विश्लेषण किया जाएगा.
पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा का शानदार अनुभव रखने वाले जाने-माने पत्रकार जगविंदर पटियाल इस शो को होस्ट करेंगे. जगविंदर पटियाल पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस अवॉर्ड के विजेता हैं और उन्होंने लगातार प्रभावशाली खबरें की हैं.
अफगानिस्तान के संघर्ष क्षेत्रों और हिंसा प्रभावित इलाकों से उनकी रिपोर्टिंग ने उन्हें एक मान्यता प्राप्त पत्रकार बना दिया है. उन्हें विवादों में रहने वाली हस्तियों के साथ 'सुपर एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू करने के लिए भी जाना जाता है, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में उन्होंने बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से ही एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया था, जो देश भर की मीडिया में छाया रहा.
शो के लॉन्च के बारे में एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक जगविंदर पटियाल ने कहा, ''मैं 'पब्लिक इंटरेस्ट' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये एक ऐसा शो है, जो पत्रकारिता की ताकत में मेरे विश्वास के अनुरूप है. ये शो भारत के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो उन्हें उनकी चिंताओं और संघर्षों को आवाज देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. मैं उन कहानियों को सामने लाने के लिए रोमांचित हूं, जो ध्यान देने योग्य हैं और जानकारी से युक्त समाज को बनाने में योगदान देंगी.''
एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों और हितधारकों को एक अधिक समावेशी और बेहतर समाज बनाने की दिशा में इस यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है. 'पब्लिक इंटरेस्ट' के माध्यम से चैनल का लक्ष्य आम आदमी को ये सुनिश्चित करके सशक्त बनाना होगा कि उनकी चिंताओं को न केवल सुना जाए बल्कि उन पर कार्रवाई भी की जाए तो तारीख नोट कर लें- 17 जुलाई को रात 9 बजे, आप हमारा ये प्राइम टाइम शो जरूर देखें.
इस शो का वीडियो प्रोमो यहां देख सकते हैं-
25 साल से बड़ी खबरों का सबसे बड़ा नाम
— ABP News (@ABPNews) July 12, 2023
अब स्टूडियो से भी आपके सवालों, मुद्दों को रखेंगे आगे
पब्लिक Interest @jagwindrpatial के साथ
17 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार अब रात 9 बजे 'प्राइम टाइम' नहीं....
होगा 'आपका टाइम' #PublicInterestOnABP #PatialOnABP #AapkaTimeOnABP pic.twitter.com/1VQxvR8Wby
जानिए एबीपी नेटवर्क के बारे में
एक इनोवेटिव मीडिया और कंटेंट क्रिएशन वाली कंपनी, एबीपी नेटवर्क प्रसारण और डिजिटल क्षेत्र में एक विश्वसनीय आवाज है. एबीपी नेटवर्क के मल्टी लैंग्वेज चैनलों की भारत में 535 मिलियन व्यक्तियों तक पहुंच है. एबीपी क्रिएशन्स के दायरे में आने वाला एबीपी स्टूडियोज, नेटवर्क की कंटेंट इनोवेशन शाखा है. जो शानदार कंटेंट लेकर आता है. एबीपी नेटवर्क एबीपी की एक समूह इकाई है, जिसे लगभग 100 साल पहले स्थापित किया गया था और यह आज भी एक अग्रणी मीडिया कंपनी के रूप में नेतृत्व कर रही है.