दिल्ली चुनाव की काउंटिंग के दिन ABP न्यूज़ रहा नंबर वन चैनल, 11 फरवरी को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा
ABP न्यूज़ एक बार फिर दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरा है और दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के दिन भर सबसे ज्यादा दर्शकों ने एबीपी न्यूज को देखा.
![दिल्ली चुनाव की काउंटिंग के दिन ABP न्यूज़ रहा नंबर वन चैनल, 11 फरवरी को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा ABP News Become number one news channel on day of delhi election counting दिल्ली चुनाव की काउंटिंग के दिन ABP न्यूज़ रहा नंबर वन चैनल, 11 फरवरी को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/20220303/ABP-NEWS-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा नतीजों के दिन 11 फरवरी को एबीपी न्यूज नेटवर्क नंबर वन रहा. इस दिन दर्शकों का सबसे ज्यादा साथ एबीपी न्यूज को मिला. दिन भर दर्शक एबीपी न्यूज के साथ जुड़े रहे और इनके साथ ने 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन एबीपी न्यूज को नंबर वन बनाया. 5.36 करोड़ दर्शकों की व्यूअरशिप के साथ एबीपी न्यूज नेटवर्क नंबर वन की पोजीशन पर कायम रहा.
ABP न्यूज़ को 5.36 करोड़ दर्शकों ने देखा न्यूज़ 18 नेटवर्क पर 4.7 करोड़ दर्शक रहे जबकि टीवी टुडे नेटवर्क को करीब 5 करोड़ दर्शकों ने 11 फरवरी के दिन देखा. जी न्यूज नेटवर्क पर 5.2 करोड़ दर्शक इस दिन रहे. और सब को पीछे छोड़ते हुए 11 फरवरी को दिन भर एबीपी न्यूज नेटवर्क पर 5.36 करोड़ दर्शक रहे.
BARC रेटिंग के आधार पर बना नंबर वन BARC रेटिंग के आधार पर 11 फरवरी को दिल्ली नतीजों के दिन एबीपी न्यूज़ नेटवर्क नंबर वन रहा है. इसमें 15 साल की आयु से अधिक के दर्शकों की व्यूअरशिप का डेटा माना गया है और इस मानक में एबीपी न्यूज नंबर वन रहा है.
दिल्ली चुनाव नतीजें दिन ABP NEWS NETWORK नंबर 1 pic.twitter.com/Q963Z7W7az
— ABP News (@ABPNews) February 20, 2020
काउंटिंग के दिन नंबर वन का खिताब अपने नाम किया काउंटिग के दिन सुबह 6 बजे से ही एबीपी न्यूज ने नतीजों से पहले की कवरेज शुरू कर दी थी और काउंटिंग शुरू होते ही सबसे तेज और सटीक नतीजे दर्शकों तक पहुंचाए. दिल्ली नतीजों के दिन एबीपी न्यूज नेटवर्क ने पल-पल की अपडेट आप तक पहुंचाई और सबसे सटीक और तेज नतीजे दर्शकों के टीवी स्क्रीन पर पेश किए.
एबीपी न्यूज हमेशा से ही आप दर्शकों तक सबसे तेज और सबसे सटीक खबरें पहुंचाता रहा है और इसी के आधार पर हर बड़े दिन को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार और भरोसा एबीपी न्यूज को मिलता रहा है. इस प्यार और भरोसे के लिए आप सभी दर्शकों का धन्यवाद.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)