ABP-CVoter 2021 Election Opinion Poll: पांच राज्यों का सबसे सटीक ओपिनियन पोल, यहां जानें किस राज्य में बन सकती है किसकी सरकार?
ABP News-CVoter 2021 Election Opinion Poll LIVE Updates, West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Puducherry, Kerala: इस साल पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधासनभा चुनाव होने हैं. पिछली बार सिर्फ असम में ही बीजेपी की सरकार बन पाई थी. इस बार जनता का मूड क्या है, हर अपडेट के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
ABP-CVoter 2021 Election Opinion Poll: इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मई महीने में पांचों राज्यों में चुनाव हो सकते हैं. इसमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पुदुचेरी और असम शामिल है. पिछली बार इसमें से चार राज्यों में गैर बीजेपी सरकार बनी थी. सिर्फ असम में बीजेपी सरकार बनाने में सफल हो पाई थी. तमिलनाडु में विधानसभा की 234, पश्चिम बंगाल में 294, असम में 126, पुडुचेरी में 30 और केरल में 140 सीटें हैं.
2016 में हुए विधानसभा के राज्यवार आंकड़ें
पश्चिम बंगाल- 294
टीएमसी ने 293 सीटों पर चुनाव लड़ा और 203 पर जीत दर्ज करते हुए राज्य में सरकार बनाई.
बीजेपी ने 291 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 3 पर जीत मिली.
बीएसपी ने 161 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन खाता नहीं खुला.
सीपीएम ने 148 सीटों पर चुनाव लड़ा और 23 पर सफलता मिली.
कांग्रेस ने 92 सीटों पर किस्मत आजमाई और 43 सीटों पर जीत मिली.
गोरखा मुक्ति मोर्चा ने तीन सीटें जीती थी.
एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता था.
आरएसपी ने तीन सीटें जीती थीं.
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.
तमिलनाडु-234
बीजेपी ने 188 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक सीट भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसके आठ उम्मीदवार जीतने में सफल रहे.
एडीएमके ने 234 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 135 सीटों पर सफलता हासिल की थी.
डीएमके ने 180 सीटों पर किस्मत आजमाई थी और 88 सीटें उनके खाते में गई थी.
आईयूएमएल ने ने एक सीट पर जीत दर्ज की.
असम-126
बीजेपी ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 60 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की और राज्य में सरकार बनाई.
सीपीआई ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन खाता नहीं खुला.
कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 26 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी.
एजीपी ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा और 14 पर सफलता हासिल की थी.
एआईयूडीएफ ने 74 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई और 13 सीटों पर सफलता मिली.
बीओपीएफ ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 12 पर उसके उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे.
पुडुचेरी- 30
बीजेपी ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन उसका खाता नहीं खुला
कांग्रेस ने 21 पर चुनाव लड़ा था और 15 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी.
एडीएमके ने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 4 पर जीत दर्ज की.
एआईएनआरसी ने भी 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 8 पर सफलता मिली थी.
डीएमके ने 9 सीटों पर किस्मत आजमाया और 2 पर सफलता मिली.
केरल- 140
बीजेपी ने 98 सीटों पर उम्मीदवार उतारे लेकिन एक सीट पर ही सफलता मिली थी.
कांग्रेस ने 87 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 22 पर जीत दर्ज की.
सीपीआई ने 25 सीटों पर कैंडिडेट उतारे और 19 पर जीत मिली.
सीपीएम ने 84 सीटों पर किस्मत आजमाई और 58 पर जीत हासिल की.
एनसीप ने 4 सीटों पर कैंडिडेट उतारे और 2 जीत मिली.
आईयूएमएल ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 18 सीटों पर जीत हासिल की.
जेडीएस ने 5 सीटों पर किस्मत आजमाया और 3 पर जीत मिली.
केईसी(एम) ने 15 सीटों पर उम्मीदवा उतारे और 6 पर जीत दर्ज की.
जानिए, उस नंदीग्राम को जहां से सीएम ममता बनर्जी देंगी शुभेंदु अधिकारी को उनके गढ़ में चुनौती
शाहनवाज हुसैन और सुशील मोदी के बीच गजब का है राजनीतिक कनेक्शन