ABP Exit Poll: दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में क्या है आप, बीजेपी और कांग्रेस का हाल, किसको कितनी सीटें?
ABP न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल कराया है और ये पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर 11 फरवरी को जनता किसे बागडोर सौंपना चाहती है.
![ABP Exit Poll: दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में क्या है आप, बीजेपी और कांग्रेस का हाल, किसको कितनी सीटें? ABP News- C Voter Exit Poll- What is the condition of AAP, BJP and Congress on all seven Lok Sabha seats in Delhi? ABP Exit Poll: दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में क्या है आप, बीजेपी और कांग्रेस का हाल, किसको कितनी सीटें?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/09004830/Exit-poll.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. दिल्ली के कुल 14703692 मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उम्मदवारों का भविष्य तय कर दिया है. एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल कराया है जिसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी.
दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले 70 विधानसभा सीटों के जनता से राय ली गई है. ये सात लोकसभा क्षेत्र चांदनी चौक, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में ये सभी सीटें बीजेपी ने जीती थीं.
इस बार के विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें (रीजन वाइज)
चांदनी चौक लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
एग्जिट पोल के मुताबिक चांदनी चौक लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी बढ़त लेती हुई दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी को कुल 52 फीसदी वोट पड़े हैं. आप के खाते में सात से नौ सीटें जाती दिखाई दे रही है. वहीं बीजेपी को 40 फीसदी वोट पड़े मिले हैं और बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीट के बीच रह सकता है. कांग्रेस अधिकतम एक सीट जीत सकती है.
ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
एग्जिट पोल के हिसाब से ईस्ट लोकसभा सीट में 54 फीसद वोट आम आदमी पार्टी, बीजेपी को 34 फीसद और कांग्रेस को 9 फीसद वोट पड़े हैं. ईस्ट दिल्ली रीजन में भी विधानसभा की दस सीटे हैं. यहां आम आदमी पार्टी छह से आठ सीटें जीत सकती है. इसके अलावा बीजेपी को इस रीजन में एक से तीन तो वहीं कांग्रेस के खाते में शून्य से एक सीट जाती दिख रही है. ईस्ट दिल्ली गौतम गंभीर की सीट है.
न्यू दिल्ली लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 49 फीसद वोट पड़े हैं. वहीं बीजेपी को 37 फीसद वोट पड़े हैं. कांग्रेस के खाते में 9 फीसद वोट पड़े हैं. अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. न्यू दिल्ली ब्यूरोक्रेट्स का इलाका है. एग्जिट पोल की मानें तो बड़ी बढ़त के साथ आम आदमी पार्टी सात से नौ सीटों पर कब्जा जमा सकती है. बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीटों के बीच रह सकता है. वहीं कांग्रेस को निराशा हाथ लग सकती है और उसका खाता खुलता नहीं दिख रहा है. न्यू दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी विधानसभा की दस सीटें हैं.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
एग्जिट पोल के ऑकड़ों की मानें तो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को 51 फीसद, बीजेपी को 36 फीसद और कांग्रेस को 10.1 फीसद वोट पड़े हैं. यहां भी विधानसभा की दस सीटे हैं. आम आदमी पार्टी को सात से नौ सीटें मिल सकती है. बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीटों के बीच रह सकता है. कांग्रेस को अधिकतम एक सीट हासिल हो सकती है.नॉर्थ ईस्ट दिल्ली मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र हैं.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी आगे रह सकती है. इस लोकसभा सीट में भी विधानसभा की दस सीटे हैं. आम आदमी पार्टी को आठ से दस सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी जो सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हंस राज हंस का संसदीय क्षेत्र है. यहां आप को 47 बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 10 फीसद वोट पड़े हैं.
साउथ दिल्ली लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
एग्जिट पोल की मानें तो साउथ दिल्ली रीजन में आम आदमी पार्टी सात से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी को शून्य से दो सीटें जीत सकती है. कांग्रेस अधिकत एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत भी विधानसभा की 10 सीटें आती है.यहां आप को 46 बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 13 फीसद वोट पड़े हैं.
वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट - 10 विधानसभा सीट
वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती है. एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की पार्टी यहां सात से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी एक से तीन सीटों के बीच कब्जा जमा सकती है. इस रीजन में भी कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल हो सकता है. यहां आप को 53 बीजेपी को 39 और कांग्रेस को 6 फीसद वोट पड़े हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)