Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll: भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (3 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी. दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए अब एक महीने से भी कम समय रह गया है. ऐसे में गुजरात की जनता के मन में क्या चल रहा, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वेक्षण के माध्यम से जानने की कोशिश की.


चुनाव करीब आने के साथ जैसे-जैसे राजनीतिक दलों की धड़कन तेज हो रही है, वैसे ही जनता के लिए भी यह फैसला करने के लिए घड़ी अहम होती जा रही है कि वो आखिर किन मुद्दों पर और किसको वोट करे. राज्य की जनता पिछले 27 वर्षों से बीजेपी की सरकार देख रही है. सीवोटर ने सरकार बदलने को लेकर जब सवाल किया तो जवाब में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. 


सरकार बदलने को लेकर क्या है जनता का मूड?


सी वोटर ने गुजरात की जनता से पूछा कि क्या सरकार बदलना चाहते हैं? जवाब में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सरकार से नाराज हैं और इसे बदलना चाहते हैं. 34 फीसदी लोगों ने कहा वे नाराज तो हैं, लेकिन सरकार नहीं बदलना चाहते हैं. वहीं, 23 फीसदी लोगों ने कहा कि ने न तो नाराज हैं और न ही सरकार बदलना चाहते हैं. 


क्या सरकार बदलना चाहते हैं?
स्रोत- सी वोटर


नाराज हैं बदलना चाहते हैं- 43%
नाराज हैं नहीं बदलना चाहते- 34%
न नाराज,न बदलना चाहते- 23%


'आप' बनाना चाहती है ये रिकॉर्ड


बता दें कि इस बार राज्य में कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की एक मजबूती प्रतिद्वंदी के रूप में देखी जा रही है. आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जनता से गुहार लगाई है कि पंजाब की तरह यहां भी जीत का रिकॉर्ड बनाने में मदद करें.


नोट: अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें- 


ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात चुनाव में कौन सा मुद्दा होगा प्रभावी? ओपिनियन में ये रही जनता की राय