Gujarat Election ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार (3 नवंबर) को गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. गुजरात चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है. गुजरात में सभी राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है. सियासी दल मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए भरपूर कोशिश करने में जुटे हुए हैं.
सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस (Congress) भी सत्ता में वापसी का सपना देख रही है. इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से गुजरात चुनाव में कड़ी टक्कर मिल सकती है. इस माहौल के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.
सर्वे में किया गया ये सवाल
सर्वे में गुजरात की जनता से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा रहा? इस सवाल के जवाब में कई हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में 65 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को अच्छा बताया है. वहीं, 15 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के काम को औसत करार दिया. इसके अलावा सर्वे में 20 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के कामकाज को खराब बताया.
पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
(स्रोत- सी वोटर)
1. अच्छा-65%
2. औसत-15%
3. खराब-20%
नोट: अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में कौन किस पर भारी, क्या आप देगी टक्कर? ओपिनियन पोल में खुलासा