ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में बदल तो नहीं जाएगा पॉलिटिकल गेम, कौन मारेगा बाजी, चौंका रहे नए ओपिनियन पोल के आंकड़े
ABP News C-Voter Opinion Poll: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है.
Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. ऐसे में गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है.
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि गुजरात में क्या लगता है कौन जीतेगा? इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 56 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राज्य में बीजेपी की वापसी होगी. 17 प्रतिशत लोगों का कहना है कि गुजरात में कांग्रेस की जीत होगी.
वहीं 20 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी की जीत होगी. जबकि 2 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अन्य की जीत हो सकती है. इसके अलावा सर्वे में 1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राज्य में त्रिशंकु सरकार बनेगी. करीब 4 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य में किसकी सरकारी बनेगी उन्हें नहीं पता.
गुजरात में क्या लगता है कौन जीतेगा?
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी-56%
कांग्रेस-17%
आप-20%
अन्य-2%
त्रिशंकु-1%
पता नहीं-4%
गुजरात में इस बार बीजेपी, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है. अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता से कई वादे कर चुके हैं. 27 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी आसान नहीं होगी. हालांकि बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मैदान में है. बहरहाल, गुजरात में कौन बाजी मारेगा ये तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा.
नोट: अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में कौन किस पर भारी, क्या आप देगी टक्कर? ओपिनियन पोल में खुलासा