(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C-Voter Assam Opinion Poll: असम में हो सकती है बीजेपी की वापसी, CM पद के लिए सर्बानंद सोनोवाल पहली पंसद
ABP C-Voter Assam Elections 2021 Opinion Poll: असम में सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है तो वहीं कांग्रेस भी गठबंधन के साथ बीजेपी को कुर्सी से हटाने की पुरजोर कोशिश में है...
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कल यानी शुक्रवार को पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन पाचों राज्यों के चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर पूर्वी राज्य असम में विधानसभा की 126 सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. 2 मई को वोटों की गिनती होगी.
असम में सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन वापसी की उम्मीद लगाए हैं तो वहीं कांग्रेस भी गठबंधन के साथ बीजेपी को कुर्सी से हटाने की कोशिश में लगा हुआ है. असम के रोचक चुनाव के बीच एबीपी न्यूज ने लोगों का मन टटोला है. एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों के लिए ओपिनियन पोल लेकर आया है. जिससे असम के राजनीतिक भविष्य की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. असम में किसे कितना वोट शेयर? एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक असम में बीजेपी+ के खाते में 43.8% वोट जाता दिखायी दे रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 41.4% वोट मिल सकता है. असम में अन्य के खाते में 14.8 प्रतिशत वोट जा सकता है.असम में किसे कितनी सीटें एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक असम में बीजेपी गठबंधन की सत्ता में वापसी को नकार नहीं सकता. आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी+ के खाते में 68-76 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 43-51 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. वहीं सर्वे में 27% वोट शेयर पाने वाले अन्य के हिस्से 5-10 सीटें आ सकती हैं. असम में विधानसभा की 126 सीटें और सदन में बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.