#ABPOpinionPoll: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए महीने भर से जारी धुंआधार प्रचार कल शाम को थम जाएगा और आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले लोगों के मन में सवाल है कि आखिर आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस में से दिल्ली के तख्त पर कौन और कितनी मजबूती के साथ बैठेगा. तीनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इसके लिए 26 जनवरी 2020 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक सभी 70 विधानसभा सीटों के लोगों से बात की गई. इस सर्वे के लिए 11,188 लोगों से बात करके उनकी राय जानी गई है.

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी मात्र तीन सीट पर सिमट गई थी और 15 सालों तक सत्ता में रही कांग्रेस खाता भी खोलने में नाकामयाब रही थी. ABP News- C Voter Opinion Poll के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसका ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक आसानी से पहुंचती दिख रही है.

हम आपको दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों का हाल बता रहे हैं. ABP Opinion Poll के मुताबिक, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कम से कम 42 और अधिक से अधिक 56 सीट मिल सकती है. बीजेपी को कम से कम 10 और अधिक से अधिक 24 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से लेकर 4 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है.

किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

पार्टी सीट
AAP 42    से    56
बीजेपी 10    से     24
कांग्रेस 0      से     4
अन्य          0

किसे मिलेगा कितना वोट शेयर?

पार्टी  वोट प्रतिशत
AAP 45.6 %
बीजेपी 37.1 %
कांग्रेस 4.4 %
अन्य 12.9%
लोकसभा क्षेत्रवार देखें वोट प्रतिशत और सीटें-

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं- नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली शामिल हैं. बता दें कि सभी सात लोकसभा सीटों के अंतर्गत 10-10 विधानसभा सीटें आती है. क्या कहता है ओपिनियन पोल-

1. नई दिल्ली लोकसभा सीट ABP News Opinion Poll के मुताबिक, नई दिल्ली लोकसभा सीट पर AAP को 7 से 9 सीट, बीजेपी को एक से तीन सीट मिल सकती है. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 45.2
बीजेपी 1 से 3 38.0
कांग्रेस 0 5.0
अन्य 0 11.8

2. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट

साउथ दिल्ली (दक्षिणी दिल्ली) में आम आदमी पार्टी सात से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे की मानें तो इस क्षेत्र में बीजेपी को शून्य से दो सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस अधिकतम एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 46.0
बीजेपी 0 से 2 38.1
कांग्रेस 0 से 1 3.5
अन्य 0 12.4

3. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट

सर्वे के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की पार्टी वेस्ट दिल्ली (पश्चिमी दिल्ली) में छह से आठ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी दो से चार सीटों के बीच कब्जा जमा सकती है. इस रीजन में भी कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल मालूम पड़ रहा है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 6 से 8 43.9
बीजेपी 2 से 4 37.7
कांग्रेस 0 4.0
अन्य 0 14.5

4. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट

सर्वे के मुताबिक ईस्ट दिल्ली (पूर्वी दिल्ली) में भी अरविंद केजरीवाल का दबदबा कायम हो सकता है. यहां आम आदमी पार्टी छह से आठ सीटें जीत सकती है. इसके अलावा बीजेपी को इस रीजन में एक से तीन तो वहीं कांग्रेस को अधिकतम एक सीट हासिल हो सकता है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 6 से 8 43.1
बीजेपी 1 से 3 39.5
कांग्रेस 0 से 1 4.4
अन्य 0 13.0

5. चांदनी चौक लोकसभा सीट-

सर्वे की मानें तो चांदनी चौक में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बाजी मारती दिखाई दे रही है. सर्वे की मानें तो यहां आम आदमी पार्टी छह से आठ सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीट के बीच रह सकता है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 6 से 8 46.9
बीजेपी 1 से 3 37.4
कांग्रेस 0 से 1 5.1
अन्य 0 10.6

6. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट

नॉर्थ वेस्ट (उत्तर पश्चिम) दिल्ली में म आदमी पार्टी सात से नौ सीटें जीत सकती हैं. वहीं बीजेपी को यहां एक से तीन सीटों पर सफलता हासिल हो सकती है. कांग्रेस का इस रीजन में खाता खुलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 48.2
बीजेपी 1 से 3 32.9
कांग्रेस 0 5.5
अन्य 0 13.5

7. उत्तर पूर्वी दिल्ली

सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट (उत्तर पूर्वी) दिल्ली में बीजेपी आगे रह सकती है. ABP News Opinion Poll के मुताबिक, इस रीजन में बीजेपी चार से छह सीटें जीत सकती है. आम आदमी पार्टी को तीन से पांच सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को अधिकतम एक सीट हासिल हो सकती है.

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 3 से 5 46.0
बीजेपी 4 से 6 36.8
कांग्रेस 0 से 1 3.7
अन्य 0 13.5

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और इस विधानसभा चुनाव में मुख्यतौर पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से है. विधानसभा चुनाव प्रचार कल शाम को थमेगा और वोट आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी.

ABP Opinion Poll: जानें दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग मुद्दे से किस पार्टी को होगा फायदा?