ABP News C-Voter Opinion Poll LIVE: पांच राज्यों में कौन बना रहा है सरकार, जानिए क्या कहते हैं ओपिनियन पोल के आंकड़े
Election 2021, ABP News C-Voter Opinion Poll 2021 LIVE Updates: चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद देश में सियासी हलचल बढ़ गयी है. कुछ दिन बाद ही इन राज्यों में जोरदार प्रचार शुरू हो जाएगा. एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों के लिए बंगाल समेत पांच राज्यों का ओपिनियन पोल लेकर आया है. शाम छह बजे से लगातार आप एबीपी न्यूज़ पर बंगाल, असम, केरल, तमालनाडु और पुदुचेरी का ओपियिन पोल देखें....पांचों राज्यों के ओपिनियन की पल पल की लाइव अपडेट्स के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ साथ.
LIVE
![ABP News C-Voter Opinion Poll LIVE: पांच राज्यों में कौन बना रहा है सरकार, जानिए क्या कहते हैं ओपिनियन पोल के आंकड़े ABP News C-Voter Opinion Poll LIVE: पांच राज्यों में कौन बना रहा है सरकार, जानिए क्या कहते हैं ओपिनियन पोल के आंकड़े](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2021/02/b4335d9f30fb8b89c2712a45f348d96c.jpg)
Background
नई दिल्ली: ABP News C-Voter Opinion Poll 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. अगले कुछ दिनों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और प्रचार का शोर तेज हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होनी है यानी ठीक महीने भर बाद. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन पांच राज्यों के चुनाव को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. पांचों में सबसे ज्यादा नजर किसी पर है तो वो राज्य है बंगाल.
एक तरफ जहां दीदी यानी ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में आने को लेकर निश्चिंत हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी 'सोनार बांग्ला' के नारे के साथ टक्कर देती नजर आ रही है. दो मई को ईवीएम से निकला जनादेश बंगाल के सियासी भविष्य पर मुहर लगाएगा. नेताओं के नारों, वादों और दावों की जंग के बीच चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब गेंद बंगाल की जनता के पाले में आ गयी है.
एबीपी न्यूज ने लोगों का मन टटोला है. एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों के लिए ओपिनियन पोल लेकर आया है. इस ओपिनियन पोल में हमने जनता से बंगाल की राजनीति और उसके चुनाव पर असर से जुड़े कुछ बेहद जरूरी सवाल पूछे. शाम छह बजे से लगातार आप एबीपी न्यूज़ पर बंगाल, असम, केरल, तमालनाडु और पुदुचेरी का ओपियिन पोल देखें....पांचों राज्यों के ओपिनियन की पल पल की लाइव अपडेट्स के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ साथ....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)