ABP C-Voter Survey: यमुना साफ नहीं होने का जिम्मेदार कौन? MCD चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में लोगों ने चौंकाया
MCD Election Opinion Poll: दिल्ली नगर निगम चुनाव का एलान हो चुका है और दिसंबर के महीने में इसका मतदान होगा. इसकी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर को होगा.
![ABP C-Voter Survey: यमुना साफ नहीं होने का जिम्मेदार कौन? MCD चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में लोगों ने चौंकाया ABP News C Voter Opinion Poll On MCD Election Who is responsible for not cleaning Yamuna in Delhi ABP C-Voter Survey: यमुना साफ नहीं होने का जिम्मेदार कौन? MCD चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में लोगों ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/1fe6af22ca3ca3a1f01ccc5b493abbef1667827108387426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abp C Voter Opinion Poll MCD Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव का एलान हो चुका है और दिसंबर के महीने में इसका मतदान होगा. इसकी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. दिल्ली नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को होगा, जबकि इसकी मतगणना 7 दिसंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार, 07 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में हार जीत का फैसला अगले महीने हो जाएगा.
इस चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस अपनी लड़ाई लड़ते हुए दिखेंगी. उससे पहले एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने दिल्ली की जनता का मूड भांपने की कोशिश की है और इसको लेकर दिल्ली की जनता से सवाल जवाब किए गए हैं. एबीपी सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया गया है. इस ओपिनियन पोल में कई तरह के सवाल किए गए हैं, जिसमें एक सवाल ये भी रहा कि दिल्ली में युमुना की सफाई नहीं होने को लेकर यहां जनता किसे जिम्मेवार मानती है. इसके जवाब में जो सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है.
MCD का पहला ओपिनियन पोल
यमुना साफ नहीं होने का जिम्मेदार कौन?
स्रोत- सी वोटर
दिल्ली सरकार-58%
MCD-42%
यमुना की सफाई नहीं होने के लिए ओपिनियन पोल में जनता ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार माना है. 58 प्रतिशत लोगों ने माना है कि दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है तो वहीं 42 प्रतिशत लोगों ने माना है कि इसके लिए एमसीडी जिम्मेदार है. इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के बीच एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा कि नहीं इस बारे में भी लोगों से सवाल किया गया.
प्रदूषण की समस्या के बीच MCD चुनाव में AAP को नुकसान ?
स्रोत- सी वोटर
हां-60%
नहीं-40%
तो इसके जवाब में 60 प्रतिशत लोगों ने माना है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप को नुकसान होगा तो वहीं, 40 प्रतिशत लोगों ने माना है कि नुकसान नहीं होगा.
डिस्क्लेमर:
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए आज से नामांकन भरे जा रहे हैं. सभी 250 वार्ड में 4 दिसंबर को चुनाव है. 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले हम आपको दिल्ली का मूड बता रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 1 हजार 292 लोगों की राय ली गई है. नवंबर के पहले हफ्ते तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)