ABP News C Voter Survey On MP Elections: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मुख्य पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. तमाम राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव-2024 से पहले होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पीएम मोदी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इन सबके बीच ऐसे चुनावी माहौल में मध्य प्रदेश की जनता की राय जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है.
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि क्या पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर कांग्रेस ने सेल्फ गोल किया है? इस सवाल के बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 50 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब हां में दिया. 20 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया है तो वहीं, 30 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में इस सवाल का जवाब दिया है.
पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर कांग्रेस ने सेल्फ गोल किया ?
हां-50%
नहीं-20%
पता नहीं-30%
क्या थी अरुण यादव की टिप्पणी?
दरअसल, कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा, "मोदी जी के पिता भी आना चाहते हैं तो आ सकते हैं, हमे कोई आपत्ति नहीं है."
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: