Gujarat Election ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए दो दिन का समय बचा है. उससे पहले सभी बड़े-बड़े नेता राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज है. सत्तारूढ़ दल के सामने कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनौती पेश कर रही है. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पार्टी मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और चुनाव जीतने पर भूपेंद्र पटेल ही सीएम बनेंगे.
आम आदमी पार्टी ने भी ईशुदान गढ़वी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में 1 दिसंबर को पहले फेज का चुनाव है. पहले फेज के लिए कल शाम (29 नवंबर) को प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. ये ओपिनियन पोल 22 नवंबर से 28 नवंबर तक किया गया है. इस ओपिनियन पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
भूपेंद्र पटेल या ईशुदान गढ़वी...कौन ज्यादा पसंद?
सी-वोटर ने ओपिनियन पोल में गुजरात के लोगों से सवाल पूछा कि गुजरात चुनाव में सीएम की पहली पसंद कौन? इस सवाल के हैरान वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 38 प्रतिशत लोगों ने भूपेंद्र पटेल को सीएम की पहली पसंद बताया. जबकि 24 प्रतिशत ने ईशुदान गढ़वी को पहली पसंद कहा. 5-5 प्रतिशत लोगों ने विजय रुपाणी, भरत सिंह सोलंकी, अर्जुन मोढ़वाडिया, जगदीश ठाकोर को सीएम की पहली पसंद बताया. इनके बाद नितिन पटेल, शक्ति सिंह गोहिल, हार्दिक पटेल, सीआर पाटिल को गुजरात के लोगों ने सीएम की पहली पसंद बताया. जबकि 5 प्रतिशत लोगों ने अन्य को अपनी पहली पसंद बताया.
गुजरात में सीएम की पहली पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
भूपेंद्र पटेल-39%
ईशुदान गढ़वी-24%
विजय रुपाणी-5%
नितिन पटेल-4%
हार्दिक पटेल-2%
सीआर पाटिल-2%
भरत सिंह सोलंकी-5%
शक्ति सिंह गोहिल-4%
अर्जुन मोढ़वाडिया-5%
जगदीश ठाकोर- 5%
अन्य -5%
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-