ABP News C-Voter Opinion Poll: बंगाल से लेकर केरल और तमिलनाडु, पुदुचेरी से असम तक, जानें कहां किसे मिल रही सत्ता ?
Election 2021, ABP News C-Voter Opinion Poll: बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार की वापसी हो सकती है. जबकि असम में एक बार फिर सत्ता बीजेपी के हाथ में जाती नज़र आ रही है. जानें बाकी राज्यों का हाल.

नई दिल्ली: अगले महीने 27 मार्च से आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे. ये पांच राज्य हैं पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी. सबसे ज्यादा आठ चरणों में बंगाल और तीन चरणों में असम में चुनाव होंगे. केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होगी. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर इन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटरों को दिल में क्या है ये जानने की कोशिश की है. आपको बता दें इन राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे, लेकिन ओपिनियन पोल में जनता की राय क्या है? किसकी सरकार बनाना चाहते हैं? ऐसे सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश हुई है.
बंगाल का क्षेत्रवार ओपिनियन पोल क्या कहता है ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र का मूड? बंगाल के ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र की बात करें तो इसमें कुल 35 सीटें हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र में पूरी तरह टीएमसी का दबदबा नजर आ रहा है. सीटों की बात करें तो ग्रेटर कोलकाता में टीएमसी के खाते में 26-30 सीटें जा सकती हैं. वहीं बीजेपी इस क्षेत्र में महज 2-6 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. कांग्रेस+लेफ्ट लेफ्ट गठबंधन को भी इस क्षेत्र में 2-4 मिल सकती हैं.
क्या कहता है उत्तर बंगाल क्षेत्र का मूड? ग्रेटर कोलकाता के बाद बारी आती है उत्तर बंगाल की, सीटों की संख्या के हिसाब से यह तीसरा बड़ा क्षेत्र है. उत्तर बंगाल में कुल 56 विधानसभा सीटें हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर बंगाल में ममता बनर्जी को झटका लगता नजर आ रहा है. यहां बीजेपी टीएमसी का खेल खराब कर सकती है. आंकडों की बात करें तो टीएमसी के खाते में 14-18 सीट जा सकती हैं. बीजेपी के उत्तर बंगाल क्षेत्र के खुश करने वाली खबर है. उत्तर बंगाल में बीजेपी को 21-25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन इस क्षेत्र में तीसरे पायदान पर नजर आ रहा है. गठबंधन को 13-15 सीटें मिल सकती हैं.
क्या कहता है दक्षिण पूर्व बंगाल क्षेत्र का मूड?
बंगाल के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में विधानसभा की कुल 84 सीटें हैं, सीटों की संख्या के हिसाब यह दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है. दक्षिण पूर्व बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिले आते हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक इस क्षेत्र में टीएमसी बीजेपी पर भारी पड़ती नजर आ रही है. आंकड़ों की बात करें तो टीएमसी के खाते में 43-47 सीटें जा सकती हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी ममता बनर्जी को इस क्षेत्र में कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है और उसे 24-28 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. बाकी दो क्षेत्रों की तरह दक्षिण पूर्व बंगाल में भी कांग्रेस+लेफ्ट तीसरे नंबर पर आता दिखायी दे रहा है. गठबंधन को यहां 12-14 सीटें मिल सकती हैं.
क्या कहता है दक्षिण पश्चिम बंगाल क्षेत्र का मूड? दक्षिण पश्चिम बंगाल सीटों की संख्या के लिहाज से बंगाल का सबसे बड़ा क्षेत्र है, यहां कुल 119 सीटें हैं. दक्षिण पश्चिम बंगाल क्षेत्र में टीएमसी और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर दिखायी दे रही है. लेकिन इस लड़ाई में ममता बनर्जी भारी पड़ती नजर आ रही हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 65-69 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 45-49 सीटें जा सकती हैं. सबसे बड़े क्षेत्र में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की हालत बेहद खराब नजर आ रही हैं. गठबंधन के खाते में सिर्फ 4-6 सीटें जाती हुयी नजर आ रही हैं.
क्या कहता है बंगाल की जनता का ओपिनियन पोल? क्षेत्रवार आंकड़ों के बाद अब बारी है, पूरे बंगाल के ओपिनियन पोल के आंकड़ों को जानने की. एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपियिन पोल के मुताबिक बंगाल की कुल 294 सीटों में वोट प्रतिशत की बात करें टीएमसी को 43% वोट, बीजेपी को 38% वोट मिल सकता है. जबकि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 13% वोट मिल सकता है. वहीं अन्य के खाते में 6% वोट जा सकता है.
सीटों की बात करें तो ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी एक बार फिर बंगाल में वापसी करती नजर आ रही हैं. एबीपी न्यूज़-सीवोटर ओपियिन पोल के मुताबिक टीएमसी को 148-164 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 200 पार का नारा लेकर मैदान में उतरी बीजेपी को 92-108 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. चुनावी राजनीति में लगातार झटके खा रही कांग्रेस को लेफ्ट के साथ गठबंधन का भी खास फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. सर्वे के मुताबिक गठबंधन के खाते में 31-39 सीटें जा सकती हैं.
असम में किसकी बन सकती है सरकार ?
असम में किसे कितना वोट शेयर? एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक असम में बीजेपी+ के खाते में 42% वोट जाता दिखायी दे रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 31% वोट मिल सकता है. असम में अन्य के खाते में 27 प्रतिशत वोट जा सकता है
असम में किसे कितनी सीटें एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक असम में बीजेपी गठबंधन की सत्ता में वापसी को नकार नहीं सकता. आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी+ के खाते में 68-76 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 43-51 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. वहीं सर्वे में 27% वोट शेयर पाने वाले अन्य के हिस्से 5-10 सीटें आ सकती हैं. असम में विधानसभा की 126 सीटें और सदन में बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.
असम में सीएम की पहली पसंद कौन? एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक असम की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. सर्वे में शामिल 44% लोगों ने सीएम के लिए अपनी पहली पसंद सर्बानंद सोनोवाल को बताया. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे और कांग्रेस नेता गौरव गोगई हैं. सर्वे में शामिल 26% लोगों को गौरव गोगोई को सीएम पद के लिए पहली पसंद बताया. तीसरे नंबर पर राज्य के वित्त मंत्री हेमंत विस्वा शर्मा हैं, इन्हें 15% लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के तौर पर चुना.
केरल में किसकी बन सकती है सरकार?
किसे कितने फीसदी वोट ? एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को 40 फीसदी वोट मिलता नज़र आ रहा है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के खाते में 33 फीसदी वोट जा रहा है. जबकि बीजेपी को 13 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
किसे कितनी सीटें ? सीटों के लिहाज़ से देखें तो ओपिनियन पोल कहता है कि एलडीएफ के खाते में इस बार 83-91 सीटें जा सकती हैं और यूडीएफ को 47-55 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. जबकि बीजेपी को महज़ 0-2 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. अन्य को भी 0-2 सीटें ही मिलती नज़र आ रही हैं.
सीएम पद की पहली पसंद कौन? ओपनियिन पोल में ये भी सवाल किया गया कि राज्य में लोग सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा किसे पसंद करते हैं. इस सवाल पर 38.5 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर पिनराई विजयन को अपनी पहली पसंद करार दिया. जबकि 27 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के ओमान चांडी को अपनी पहली पसंद बताया.
पुदुचेरी में किसकी बन सकती है सरकार?
किसको कितने प्रतिशत वोट पुदुचेरी में वोट प्रतिशत की बात करें तो ओपिनियन पोल में पता चला है कि बीजेपी+ यानी NDA को 46 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस+ को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
किसको कितनी सीट ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी+ को 17 से 21 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 8 से 12 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 1 से 3 सीट मिलने की संभावना है. ओपिनियन पोल के हिसाब से प्रदेश में NDA की जीत दिख रही है.
ओपिनियन पोल में तमिलनाडु में कौन मार रहा बाज़ी?
तमिलनाडु में किसे कितना वोट शेयर? एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में एआईएडीएमके+ को 29 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है तो वहीं डीएमके गठबंधन को करीब 41 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में करीब 30 प्रतिशत वोट मिल सकता है.
तमिलनाडु में किसे कितनी सीटें एबीपी न्यूज़ सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में एआईएडीएमके गठबंधन को 58-66 सीटें मिलने का अनुमान है. तो डीएमके गठबंधन को सत्ता में लौटते हुए दिखाई दे रही है. यहां डीएमके गठबंधन को 154-162 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें जाने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

