ABP Opinion Poll: कोकीन कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान, बंगाल की सियासत से जुड़े अहम सवालों पर क्या बोली जनता?
ABP C-Voter WB Opinion Poll: साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन पांच राज्यों के चुनाव को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. पांचों में सबसे ज्यादा नजर किसी पर है तो वो राज्य है बंगाल. एक तरफ जहां दीदी यानी ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में आने को लेकर निश्चिंत हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी 'सोनार बांग्ला' के नारे के साथ टक्कर देती नजर आ रही है. दो मई को ईवीएम से निकला जनादेश बंगाल के सियासी भविष्य पर मुहर लगाएगा.
![ABP Opinion Poll: कोकीन कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान, बंगाल की सियासत से जुड़े अहम सवालों पर क्या बोली जनता? ABP News-C Voter Opinion Poll West Bengal Elections 2021, important question related to west bengal politics, know what did people say ABP Opinion Poll: कोकीन कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान, बंगाल की सियासत से जुड़े अहम सवालों पर क्या बोली जनता?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/27235321/Modi-Mamata-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. अगले कुछ दिनों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और प्रचार का शोर तेज हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होनी है यानी ठीक महीने भर बाद. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन पांच राज्यों के चुनाव को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. पांचों में सबसे ज्यादा नजर किसी पर है तो वो राज्य है बंगाल.
एबीपी न्यूज ने बंगाल के लोगों का मन टटोला है. एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों के लिए ओपिनियन पोल लेकर आया है. इस ओपिनियन पोल में हमने जनता से बंगाल की राजनीति और उसके चुनाव पर असर से जुड़े कुछ बेहद जरूरी सवाल पूछे. आप जानिए बंगाल की जनता ने इन सवालों के जवाब में क्या कहा? अभिषेक बनर्जी की पत्नी के साथ CBI पूछताछ से TMC को फायदा या नुकसान ?- फायदा 39 %
- नुकसान 42 %
- कह नहीं सकते 19 %
क्या बंगाल में CBI और ED की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है ?
- हां 46 %
- नहीं 34 %
- कह नहीं सकते 20 %
क्या पामेला कोकीन कांड की वजह से बीजेपी को नुकसान होगा ?
- हां 47 %
- नहीं 34 %
- कह नहीं सकते 19 %
क्या बंगाल में मोदी, अमित शाह के ज्यादा दौरों से BJP को फायदा होगा ?
- हां 45 %
- नहीं 41 %
- कह नहीं सकते 14 %
बंगाल चुनाव में सबसे मुख्य मुद्दा क्या है ?
- बेरोजगारी 38 %
- सड़क, पानी बिजली 17 %
- कोरोना 14 %
- भ्रष्टाचार 12 %
- CAA-NRC, घुसपैठ 8 %
- शिक्षा 5 %
- कानून व्यवस्था 4 %
- अन्य - 2%
ममता सरकार का कामकाज कैसा रहा ?
- अच्छा 48 %
- खराब 34 %
- औसत 18 %
ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री के तौर पर काम कैसा ?
- अच्छा 54 %
- खराब 30 %
- औसत 16 %
नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के तौर पर काम कैसा ?
- अच्छा 47 %
- खराब 39 %
- औसत 14 %
बंगाल चुनाव पर किसका सबसे ज्यादा असर होगा ?
- AIMIM मुस्लिम ध्रुवीकरण 19 %
- TMC में बगावत 14 %
- द्वारे सरकार योजना 36 %
- बीजेपी में शारदा के आरोपी 8 %
- बीजेपी में गांगुली का आना 2 %
- राष्ट्रवाद Vs क्षेत्रवाद 4 %
- BJP का आक्रामक प्रचार 6 %
- लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 4 %
- अन्य - 7%
कैसे हुआ सर्वे? 5 राज्यों में चुनाव का एलान हो चुका है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में सभी पांच राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर 70 हजार 608 लोगों से बात की गई है. 21 फरवरी तक का ये सर्वे पिछले 6 हफ्तों में किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी तक का है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)