South Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, अब नतीजों का इंतजार है. 11 फरवरी को ये पता चल जाएगा कि सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा. फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एबीपी न्यूज-सीट वोटर एग्जिटपोल के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सात से नौ सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी शून्य से दो सीटें जीत सकती है. कांग्रेस अधिकतम एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती है. यहां आप को 46 बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 13 फीसद वोट पड़े हैं. दक्षिणी दिल्ली 
पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 46.1
बीजेपी 0 से 2 33.8
कांग्रेस 0 से 1 12.6
अन्य 0 7.5
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटें.... तुगलकाबाद आंबेडकर नगर पालम छतरपुर बिजवासन संगम विहार बदरपुर कालकाजी देवली महरौली