(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP News C-Voter Survey: क्या आदिपुरुष जैसी फ़िल्में हिंदुओं की भावनाओं को उकसा रही हैं? लोगों के जवाब ने किया हैरान
ABP News C-Voter Survey: रामायण के कथानक पर बनी फिल्म आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया गया, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. एबीपी के सर्वे में लोगों ने चौंकाने वाली बातें कहीं हैं.
ABP News C-Voter Survey: रामायण के कथानक पर बनाई गई साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज किया गया है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. ये विवाद इस टीजर में दिखाए गए फिल्मी किरदारों को लेकर है. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष हिंदुओं का पावन ग्रंथ रामायण पर आधारित है, ऐसे में फिल्म के टीजर में दिखाए गए किरदारों को लेकर काफी बवाल मच रहा है. फिल्म में राम (प्रभास) और रावण (सैफ अली खान) के किरदारों के लुक और कपड़ों को लेकर विवाद जारी है.
इस फिल्म को लेकर एबीपी ने एक त्वरित सर्वे किया, जिसमें सवाल किया गया कि क्या आदिपुरुष जैसी फ़िल्में हिंदुओं की भावनाओं को उकसा रही हैं? इस सवाल के जवाब में जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में 52 प्रतिशत लोगों ने कहा- हां. तो वहीं 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं है.
क्या आदिपुरुष जैसी फ़िल्में हिंदुओं की भावनाओं को उकसा रही हैं?
हां- 52%
नहीं- 48%
किस वजह से हो रहा है विवाद
रामायण की कहानी पर बनी फिल्म आदिपुरुष में किरदारों के लुक और पहनावे की वजह से विवाद खड़ा हो गया है और लोगों का कहना है कि इससे हिंदू धर्म के पावन ग्रंथ के किरदारों का अपमान होता है. खासकर, फिल्म में सैफ अली खान के रावण वाले लुक को लेकर सबसे ज्यादा बखेड़ा खड़ा हुआ है.
इसके साथ ही, हनुमान जी के पहनावे में चमड़े का वस्त्र देखकर भी नाराजगी व्यक्त की जा रही है. लोगों का कहना है कि राम, रावण और हनुमान का लुक और पहनावा बेहद गलत है. मालूम हो कि प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
नोट: सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें:
Mumbai Fire: मुंबई की 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फंसे कई लोग- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी