ABP Cvoter Survey: आज साल 2023 का आखिरी दिन है और कुछ घंटे बाद 2024 शुरू हो जाएगा. 2024 में आम चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर एक त्वरित सर्वे किया है.


इस सर्वे में 2 हजार 263 लोगों की राय ली गई है. ये त्वरित सर्वे 30 दिसंबर को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इस सर्वे में लोगों ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है.


आप जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को कैसे देखते हैं?
56 फीसदी लोगों का कहना है कि 370 हटाने का फैसला अहम उपलब्धि है, जबकि 15 प्रतिशत लोगों ने इसे कुछ हद तक अहम उपलब्धि बताया.  13 प्रतिशत लोग इसे अहम उपलब्धि नहीं मानते. 11 फीसदी लोगों ने कहा कि यह कोई उपलब्धी नहीं है. वहीं, 5 प्रतिशत लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे सके.


मोदी सरकार के दौरान राम मंदिर निर्माण को लेकर आपकी क्या राय है?
इस सवाल के जवाब में 55 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह सरकार की अहम उपलब्धि है. 11 फीसदी लोगों ने इसे कुछ हद तक अहम उपलब्धि माना. 15 प्रतिशत ने कहा कि यह अहमउपलब्धि नहीं है. 14 पर्सेंट जनता ने कहा कि यह कोई उपलब्धि नहीं है. वहीं, 5 प्रतिशत लोग इस पर जवाब नहीं सके.


बीजेपी के लिए रहे हैं अहम मुद्दे
राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 को हटाना बीजेपी के लिए अहम मुद्दे रहें हैं. पार्टी हमेशा से राम मंदिर बनानी की पक्षधर रही है. बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को हटाने की कोशिश करेगी. 


2019 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था, साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. वहीं, उसी साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया और कहा कि उस पर हिंदुओं का हक है.


यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने लौटाए अवार्ड तो पहलवान योगेश्वर दत्त बोले- 'पहले से ही तैयार थी रूपरेखा'