ABP News C-Voter Survey: कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से पद ग्रहण करेंगे. पद ग्रहण करने के बाद 80 वर्षीय खरगे के सामने पार्टी को एकजुट करने से लेकर तमाम राज्यों में नए सिरे से संगठन को मजबूत करने की चुनौती होगी. उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के लिए भी नए सिरे से काम करना होगा. साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ महासचिवों और सचिव सहित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) में नई टीम का चयन करना होगा. खरगे को तितर-बितर हुई कांग्रेस को संभालना और संगठन को नई पहचान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. 


सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब


हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी तारीखों का एलान होना बाकी है...लेकिन चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है


सी वोटर के इस सर्वे में सवाल किया गया कि मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस की स्थिति में क्या बदलाव होगा? इस सवाल के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पहले से बेहतर, वहीं 33 प्रतिशत ने कहा पहले से ख़राब, वहीं 25 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने से कोई बदलाव नहीं आएगा. 


 खरगे के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस की स्थिति में क्या बदलाव?
1. पहले से बेहतर- 42%
2. पहले से ख़राब- 33%
3. कोई बदलाव नहीं- 25% 


क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं खरगे?


खरगे की ताजपोशी 26 अक्टूबर को होगी और वे कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभाल लेंगे. राहुल गांधी भी अपनी भारत जोड़ो पदयात्रा छोड़कर दिल्ली आ रहे हैं औऱ वे भी खरगे के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. संभावना जताई जा रही हैं कि खरगे इस वर्ष के आखिर तक AICC का पूर्ण सत्र बुला सकते हैं. बता दें कि CWC का चुनाव प्रस्तावित हैं, जिसमें 12 सदस्य चुने जाएंगे.AICC के तक़रीबन 1400 सदस्य CWC सदस्यों का चुनाव करेंगे. खरगे CWC चुनाव में अपनी टीम को एकजुट करने के लिए AICC के शीर्ष पदों पर नियुक्तियां भी कर सकते हैं. बता दें कि, 23 सदस्यीय CWC पार्टी में फैसला लेने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.


नोट: सी वोटर के इस सर्वे में दो हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: दो चरणों में हो सकते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव, हिमाचल के साथ ही आ सकते हैं नतीजे