ABP News C Voter Survey: इंद्रनील राजगुरु के AAP छोड़ने से फायदा या नुकसान? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन
इंद्रनील राजगुरू, गुजरात के सौराष्ट्र जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. वह सौराष्ट्र क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं, हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
![ABP News C Voter Survey: इंद्रनील राजगुरु के AAP छोड़ने से फायदा या नुकसान? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन ABP News C Voter Survey Benefits or disadvantage of Indranil Rajguru leaving AAP ABP News C Voter Survey: इंद्रनील राजगुरु के AAP छोड़ने से फायदा या नुकसान? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/15d4fcff646418e04f339e32d63a92961668341653901315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राज्य की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने प्रवेश किया है. ऐसे में राज्य की राजनीतिक झुकाव को समझने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस दौरान एबीपी ने सवाल पूछा कि क्या गुजरात कांग्रेस के पुराने नेता रहे इंद्रनील राजगुरु के आम आदमी पार्टी वापस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने से क्या आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा?
इस सवाल के जवाब में लगभग फायदा 36% लोगों ने कहा कि इससे आम आदमी पार्टी को ही फायदा होगा तो वहीं लगभग 42 प्रतिशत लोगों का ये मानना है कि इससे उनको नुकसान होगा. तो वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा.
इंद्रनील राजगुरु के आप छोड़ने से फायदा या नुकसान ?
फायदा-36%
नुकसान -42%
असर नहीं-22%
कौन है इंद्रनील राजगुरु?
इंद्रनील राजगुरू गुजरात के सौराष्ट्र जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. इंद्रनील गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वो गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए वापस कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.
नोट: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. जनता के मन में क्या है? abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)