ABP News C Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज है. वहां पर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपना प्रचार कर रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी जहां पिछले ढाई दशक से भी अधिक समय से सत्तारूढ है तो वहीं सूबे में विपक्ष में रही कांग्रेस, बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जी-जान से जुटी है.
राज्य की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने भी प्रवेश किया है. ऐसे में राज्य की राजनीतिक झुकाव को समझने के लिए एबीपी न्यूज ने सी-वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में एबीपी न्यूज ने सवाल किया है कि क्या इसुदान गढ़वी को सीएम फेस बनाने से आप को फायदा या नुकसान?
इस सवाल के जवाब में लगभग 53 प्रतिशत लोगों ने फायदा होने की बात कही है. तो वहीं 32 प्रतिशत लोगों ने आप के नुकसान होने की बात कही है. तो वहीं 15 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
इसुदान गढ़वी को सीएम चेहरा बनाने से आप को फायदा या नुकसान?
फायदा-53%
नुकसान-32%
असर नहीं- 15%
गुजरात में कब हैं चुनाव?
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में दो चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा और बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
नोट: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. जनता के मन में क्या है? abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. गुजरात में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत है.
China Taiwan Tension: उकसा रहा ड्रैगन! ताइवान में दिखे चीन के 36 फाइटर जेट और 3 नौसेना के जहाज