ABP C-Voter Survey: बीजेपी, कांग्रेस या AAP गोवा में इस बार किसे मिलेगी सत्ता, जानें- क्या कहता है सर्वे
ABP C-Voter Survey Assembly Election 2022: गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर सर्वे किया है. यहां जानें- प्रदेश के वोटर्स का क्या है मिजाज.
ABP News C-Voter Survey: जैसे-जैसे गोवा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है. सभी दलों के नेताओं ने गोवा की कुर्सी हासिल करने के लिए अपने-अपने तरीके से कोशिश में जुटे हुए हैं. पार्टी के नेताओं की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता वोटरों के बीच जाएं और अपनी पार्टी के पक्ष में समर्थन की बात करें. इसी क्रम में कई केंद्रीय नेताओं ने गोवा का रुख भी कर लिया है. प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अलग-अलग पार्टियों की ओर से प्लान भी बनाए जा रहे हैं. पार्टियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर कुर्सी पर कब्जा जमाई जाए. चुनाव से पूर्व हर दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.
इन्ही दावों के बीच प्रदेश की जनता यह भी जनने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर सत्ता का रुख किस पार्टी की ओर होगा. ऐसे में एक बार फिर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया. इस सर्वे के जरिए गोवा की कुल 40 सीटों पर जनता का मूड जानने की कोशिश की गई.
गोवा में किसे कितने वोट ?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 40
बीजेपी-30%
कांग्रेस-20%
आप-24%
अन्य - 26%
गोवा में किसे कितनी सीट?
सी वोटर का सर्वे
कुल सीट- 40
बीजेपी-17-21
कांग्रेस-4-8
आप- 5-9
अन्य - 6-10
[नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. चुनावी राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 92 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 13 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.]